राजनांदगांव

आपराधियों पर अंकुश लगाने पुलिस की गश्त जारी
27-Jul-2022 3:12 PM
आपराधियों पर अंकुश लगाने पुलिस की गश्त जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 जुलाई।
अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए एसपी प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देशन में विजुअल पुलिसिंग के तहत जिलेभर में प्रतिदिन चौक-चौराहों में गश्त एवं वाहन चेकिंग किया जा रहा है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रतिदिन अपराधों पर नियंत्रण एवं असामाजिक तत्वों, शराब व नशीले पदार्थों की खरीदी-बिक्री, गुंडा बदमाश, निगरानी बदमाश, चाकूबाजों पर अंकुश लगाने संदिग्ध लोगों की पहचान कर कार्रवाई किया जा रहा है। पुलिस द्वारा दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी बैठाने वालों, बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट तहत कार्रवाई एवं वाहनों में लगे गलत सस्पेशन को भी निकाला जा रहा है।  चौक-चौराहों में पाइंट ड्यूटी, रात्रि गश्त, पैदल पेट्रोलिंग, शहर के आउटर में वाहन चेकिंग, बाजार-हाट में पेट्रोंलिंग किया जा रहा है और आपराधिक तत्वों पर नजर रखी जा रही है। इस तरह राजनांदगांव पुलिस अपराधियों को किसी भी प्रकार की छूट नहीं देना चाहती। जिसके कारण जिले में प्रतिदिन पुलिस द्वारा गश्त किया जा रहा है, जो लगातार आगे भी जारी रहेगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news