दन्तेवाड़ा

अंधेरे में रात काटने मजबूर ग्रामीण, 24 घंटे बाद बिजली बहाल
27-Jul-2022 9:00 PM
अंधेरे में रात काटने मजबूर ग्रामीण, 24 घंटे बाद बिजली बहाल

दंतेवाड़ा, 27 जुलाई। दंतेवाड़ा का दूरस्थ कटेकल्याण  विकासखंड मुख्यालय के नागरिक को बुनियादी सुविधाओं के अभाव से दो-चार होना पड़ रहा है। जिससे ग्रामीणों के जीवन का सफर परेशानी भरा हो गया है।

उल्लेखनीय है कि विकासखंड मुख्यालय कटेकल्याण में मंगलवार दोपहर को बिजली गुल हो गई थी। रात भर बिना बिजली के नागरिकों को गुजारनी पड़ी। दूसरे दिन बुधवार दोपहर में बिजली की आपूर्ति सामान्य हो पाई। इसके उपरांत नागरिकों की दिनचर्या पटरी पर लौट आई।

 ज्ञात हो कि वर्षा काल के दौरान अंधेरे में जीव-जंतुओं के दंश का खतरा बना रहता है। इसके फलस्वरूप जन हानि की आशंका भी बनी रहती है। गौरतलब है कि विकासखंड मुख्यालय में बिजली का लंबे समय तक गुल होना आम बात हो गई है। ग्रीष्म और वर्षा ऋतु में इसके कारण से स्थानीय जनों को बड़ी असुविधा होती है।

मुख्यमंत्री द्वारा उपकेंद्र की घोषणा
उपयंत्री छत्तीसगढ़ भूपेश बघेल द्वारा दंतेवाड़ा के कटेकल्याण में भेंट मुलाकात कार्यक्रम में शिरकत की गई थी। इस दौरान उन्होंने कटेकल्याण में विद्युत समस्याओं से अवगत कराया गया था। जिस पर उन्होंने बिजली की समस्या के समाधान हेतु आवश्यक कार्रवाई करने की घोषणा की थी। स्थानीय नागरिकों को घोषणा के पूर्ण होने का इंतजार है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news