कवर्धा

कबीरधाम-बोड़ला के तरेगांव दलदली क्षेत्र में हाथी दल, मकान-फसलों को नुकसान
28-Jul-2022 1:54 PM
कबीरधाम-बोड़ला के तरेगांव दलदली क्षेत्र में हाथी दल, मकान-फसलों को नुकसान

छप्पर तोडक़र हाथियों से बचाई जान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला,28 जुलाई।
कबीरधाम जिले के बोड़ला विकासखंड के तरेगांव दलदली क्षेत्र में हाथियों का दल पहुंच गया है। फसलों को हानि पहुंचाने के बाद गांव में भ्रमण किया जा रहा है। दो दिनों से हाथियों की मौजूदगी  विकासखंड क्षेत्र में रही है।
हाथियों का दल दलदली के सैमसाटा गभोड़ा क्षेत्र से होते हुए चेन्द्रादादर की ओर से होते हुए लरबक्की क्षेत्र में पहुंच गया है। हाथियों ने स्थानीय लोगों के मकान को नुकसान पहुंचाया है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत लरबक्की  के  आमाटोला में रामनाथ गोंड के घर पहुंचकर हाथियों ने उत्पात मचाया जिससे बमुश्किल जान बचाकर घर से बाहर निकल पाए।

हाथियों के दल में 5 हाथियों के साथ एक शावक होने की जानकारी रामनाथ और उसके परिवार ने दी। रामनाथ गोंड ने बताया कि बीती रात 12 बजे हाथियों का दल उनके घर में पहुंचा। घर के लोग भयभीत हो गए और जान बचाने के लिए इन्हें घर के छप्पर को तोडक़र घर से बाहर निकाल निकाल कर बचाई। वे घर के बाहर ऊँचाई में बैठे रहकर हाथियों से अपने व परिवार की जान बचाई।
उन्होंने बताया कि तडक़े 4 बजे तक हाथी घर के आस-पास ही घूमते रहे और इसके बाद बरिया कुंडी लालपानी जंगल की ओर चले गए।

बोड़ला विकासखंड के तरेगांव जंगल व दलदली के क्षेत्र के बीचोंबीच जंगल  में हाथियों का दल पिछले 3 दिनों से ठहरा हुआ है। हाथियों का दल बुधवार सुबह लरबक्की क्षेत्र के बरिया कुंडी लाल पानी जंगल की ओर गए हैं, यह जंगल कुकरा पानी जुड़ा हुआ है और बीचों-बीच स्थित होने के कारण यहां से हाथियों का झुंड ब्लॉक के बोदा लब्दा, बैजलपुर , बोककरखार, शम्भूपीपर, तरेगांवजंगल, आमानारा, लरबक्की, कुकरा पानी, दलदली चेन्द्रादादर, बाकी केसमरदा, भूरसी पकरी ग्राम पंचायत के दर्जनों से अधिक पंचायत के 50 से अधिक गांव  में हाथियों के दल के पहुंचने का खतरा मंडरा रहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news