राजनांदगांव

खेती के औजारों की पूजा के बाद हरेली का दिखा उत्साह
28-Jul-2022 3:50 PM
खेती के औजारों की पूजा के बाद हरेली का दिखा उत्साह

बच्चों में गेड़ी चढऩे मची होड़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 जुलाई।
प्रदेश के लोक त्यौहारों में से प्रमुख हरेली पर्व मनाते हुए गेड़ी चढऩे लोगों में जबर्दस्त उत्साह रहा। गुरुवार होने की वजह से भी त्यौहार का उत्साह दोगुना रहा।
देहात और ग्रामीण इलाकों में इस पर्व पर आज विविध पारंपरिक आयोजन हुए। जिसमें घरों में हल और कृषि यंत्रों की पूजा-अर्चना के बाद दिनभर उत्सवी माहौल रहा।

छत्तीसगढ़ के लोक त्यौहार में से एक हरेली पर्व गुरुवार को परंपरागत रूप से मनाया गया। शहर के मुकाबले गांवों में हरेली त्यौहार को लेकर ज्यादा उत्साह नजर आया। हालांकि शहर के चुनिंदा वार्डों में इस पर्व को लेकर उत्साह रहा।
हरेली त्यौहार को छत्तीसगढ़ का पहला त्यौहार माना जाता है। किसानों के लिए यह त्यौहार बेहद खास माना जाता है।

लोकमान्यता है कि कृषि यंत्रों की पूजा-अर्चना करने के लिए हरेली पर्व मनाया जाता है। बेहतर फसल होने की कामना लेकर यह पर्व किसानों के बीच परंपरागत तौर पर महत्वपूर्ण माना जाता है।
इधर, पर्व के अवसर पर गेड़ी चढऩे का पारंपरिक चलन भी गांव में आज भी बरकरार है। विशेषकर बच्चों में गेड़ी चढऩे का उत्साह नजर आया। बांस एवं लकड़ी से निर्मित गेड़ी चढऩे के लिए बच्चों में दिनभर विशेष उत्साह दिखाई दिया।

गांवों में गेड़ी चढ़ते बच्चे खुशी से फूले नहीं समा रहे थे, वहीं घरों में पर्व के चलते पूजा-अर्चना के बाद विशेष व्यंजन बनाए गए। चावल आटे से निर्मित चीला को विशेष तौर पर पूजा के दौरान अर्पित किया गया। घरों में महिलाओं ने त्यौहार के चलते विशेष तैयारी की थी। घर-आंगन को सजाया गया। कृषि उपकरणों की पूजा-अर्चना कर खेतों में भी जाकर किसानों ने पूजन कार्य किया।

हरेली पर्व पर पारंपरिक गेड़ी की सवारी करने के लिए सत्ताारूढ़ दल के नेताओं ने भी रूचि ली, वहीं  अलग-अलग सेंटरों में कार्यरत स्वच्छता दीदीयों ने भी गेड़ी दौड़ स्पर्धा में हिस्सा लिया।
स्थानीय नवागांव स्थित गौठान में पर्व पर महापौर हेमा देश्मुख ने स्पर्धा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर पूर्व महापौरद्वय सुदेश देशमुख व नरेश डाकलिया भी गेड़ी चढ़े। इसके अलावा  निगम के कर्मियों और  स्वच्छता दीदीयों ने पारंपरिक गेड़ी की सवारीकरने के अलावा स्पर्धा में आयोजित अन्य खेलों में हिस्सा लिया।

इस अवसर पर नवागांव गौठान मेें छत्तीसगढ के पारंपरिक खेल गेडी, फुगड़ी, भौरा, कुर्सी दौड़, नारियल फेंक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर महापौर हेमा देशमुख, हफीज खान, मन्ना यादव,  श्रीकिशन खंडेलवाल, हरिनारायण धकेता, नरेश डाकलिया, रमेश डाकलिया, कुतबुद्दीन सोलंकी,  निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, गणेश पवार, अमीन हुद्दा, विरेन्द्र चौहान, हेमंत निषाद  समेत अन्य लोग शामिल थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news