राजनांदगांव

भाई-बहन के रिश्ते का पर्व रक्षाबंधन के लिए बाजार सजा
28-Jul-2022 5:36 PM
भाई-बहन के रिश्ते का पर्व रक्षाबंधन के लिए बाजार सजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 28 जुलाई। भाई-बहन के अटूट रिश्ते का पर्व रक्षाबंधन के लिए बाजार दमक उठा है।  रंग-बिरंगी राखियों के साथ परंपरागत डोर से निर्मित राखियों की भी मांग बाजार में बरकरार है। भाई-बहन के बीच रिश्ते को प्रगाढ़ के लिहाज से इस पर्व की परंपरागत खासियत है। बहनों को भाईयों की कलाई सजाते देखकर परिजनों को भी इस पर्व का बेसब्री से इंतजार होता है।

सालाना पर्व होने के कारण भाई भी बहनों के हाथों से अपनी कलाई में राखियां सजाने के लिए उत्सुक रहते हैं। आगामी माह 11 अगस्त को रक्षाबंधन पर्व से पहले बाजार में दुकानें लगनी शुरू हो गई है। राखियों की खरीददारी के लिए युवतियों और महिलाएं दुकानों में पहुंच रही हैं। राखी का कारोबार बेहतर होने की उम्मीद व्यवसायी लगाए हुए हैं।

रक्षाबंधन पर्व के लिए शहर के बाजार क्षेत्र के अलावा मानव मंदिर चौक, जयस्तंभ चौक, गांधी चौक, नंदई चौक, बसंतपुर क्षेत्र, चिखली व लखोली क्षेत्र के अलावा अन्य स्थानों में राखियों की दुकानें लगने का क्रम शुरू हो गया है। रक्षाबंधन पर्व के पखवाड़ेभर पूर्व ही राखियों की दुकानें सजने से दूर-दराज भाईयों के लिए राखी भेजने वाली युवती व महिलाएं खरीदी के लिए दुकानों में पहुंचने लगी हैं। साल के इस खास मौके पर बहनों में भाईयों के प्रति प्रेम जाहिर करती हैं। वहीं अपनी मनपसंद  तोहफे और उपहार के लिए भी भाईयों से लड़ती है। रक्षाबंधन को पारंपरिक रूप से मनाने घरों में तैयारी भी चल रही है।

0 तरह-तरह की राखियों पहुंची दुकानों में

इस बार राखी दुकानों में अलग-अलग डिजाईनों की राखियां पहुंच गई है। इस बार बच्चों को पसंद आने वाली राखियां भी बिक्री के लिए पहुंच गई है। बाजार में अत्याधुनिक राखियों की बड़ी मांग है। वहीं रस्म के लिए धागे से निर्मित राखियों की अब भी मांग है। बताया जाता है कि इस साल कीमतों में खास वृद्धि नहीं हुई है। हालांकि दूर-दराज में रहने वाली बहनों की राखियां कुरियर और डाक के जरिये घर पहुंच रही है। इधर भाईयों की कलाई सजाने के लिए बहनें मनपसंद राखी खरीदने बाजार की ओर रूख करने लगी है। भाईयों में भी बहनों को राखी के अवसर पर गिफ्ट और उनकी मनपसंद तोहफे देने की तैयारी की है। खासतौर पर विवाह पश्चात पहली बार घर आई महिलाओं को भाईयों की ओर से खास उपहार दिए जाने की तैयारी है। शहर के मानव मंदिर चौक, गुडाखू लाइन, कामठी लाइन समेत अन्य क्षेत्रों में दुकानें सजनी शुरू हो गई है।  शहर के अलावा आसपास के कस्बाई इलाकों में भी राखी की दुकानें सजी हुई है। फैंसी राखियों के अलावा पारंपरिक राखियां भी बाजार में दिख रही है। पर्व की वजह से मिठाई बाजार में भी आगामी दिनों हलचल बढऩे की उम्मीद है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news