दन्तेवाड़ा

उत्पादन निदेशक आज बचेली में, तैयारियां पूर्ण
28-Jul-2022 8:54 PM
उत्पादन निदेशक आज बचेली में, तैयारियां पूर्ण

बचेली, 28 जुलाई। एनएमडीसी के उत्पादन निदेशक दिलीप कुमार मोहंती शुक्रवार को दंतेवाड़ा जिला के लौह नगरी बचेली के दौरे  में रहेंगे। 26 जुलाई से निदेशक किरन्दुल के दौरे मेंं है। शुक्रवार को सुबह गेस्ट हाउस में पौधे रोपण के बाद 11 बजे बचेली पहुंचेंगे। जिसके लिए एनएमडीसी प्रबंधन द्वारा जोरों से तैयारी की जा चुकी है। जिसके लिए मेनरोड, एनएमडीसी प्रवेश द्वार, घड़ी चौक, राजीव गांधी चौक, श्रमवीर चौक इन सभी जगहों को सजाया जा रहा है।

साथ में सिविल विभाग द्वारा सडक़ को साफ-सफाई के अलावा सडक़ में जो गड्ढे हो गये हंै, उसे पाटकर समतल किया जा रहा है। विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारी जहां से निर्देशक गुजरेंगे, स्ट्रीट लाईट को सुधारा जा रहा है। प्रशासनिक भवन एंव गेस्ट हाउस को रंगाई पोताई किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि दीपक मोहंती निदेशक उत्पादन दन्तेवाड़ा जिला में स्थित बैलाडीला लौह अयस्क खदान एनएमडीसी बचेली-किरंदुल क्षेत्र में तीसरी बार दौरा है।


अन्य पोस्ट