राजनांदगांव

आत्मानंद स्कूल गंडई में धूमधाम से मनी हरेली
29-Jul-2022 3:23 PM
आत्मानंद स्कूल गंडई में धूमधाम से मनी हरेली

गांवों में विविध आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 29 जुलाई।
प्रदेश का प्रथम त्यौहार हरेली को लेकर स्वामी आत्मानंद स्कूल गंडई सहित क्षेत्र के अधिकांश गांवों में विविध आयोजन किया गया। जिसमें गेड़ी दौड़, रस्साकसी, कुर्सी दौड़, गीत-संगीत, मटकी फोड, नारियल फेंक एवं अन्य आयोजन शामिल हैं। इस दौरान कृषि में उपयोग आने वाले सामानों का विधिवत पूजा-अर्चना की गई।

इस अवसर पर अतिथि के रूप में पूर्व जमींदार लाल टारकेश्वर शाह खुसरो, नगर पंचायत अध्यक्ष चेतन देवांगन, जावेद खान, दिलीप ओगरे, लियाकत अली, नारायण चतुर्वेदी, क्रांति ताम्रकार, सूरज नामदेव, एल्डरमेन हबीब खान, बालकदास डहरिया, मोहसीन खान, शैलेंद्र जयसवाल, बाके वर्मा, अमित टंडन, अशरफ सिद्दीकी, आत्मा वर्मा, हीरा साहू, महावीर वर्मा, लता देवांगन, हिना महेश्वरी, संगीता दास, हरि सेन, मैनुद्दीन सोलंकी, आशीष देवांगन, लता देवांगन, राकेश साहू आदि उपस्थित रहे थे।

इसी तरह ग्राम जगमड़वा, रोड अतरिया सहित अन्य गांव में इस त्यौहार को धूमधाम से मनाया गया। ग्राम जगमड़वा के दौहान मे जनपद सीईओ प्रकाशचंद तारम, पीओ सिद्धार्थ जयसवाल एवं अन्य कर्मचारियों, जनपद के पदाधिकारियों की उपस्थिति में राजीव युवा मितान क्लब द्वारा विविध आयोजन करवाया गया। जिसमें पारंपरिक गीत पर गांव की युवतियों द्वारा डांस, महिलाओं द्वारा मटकी फोड, महिला समूह द्वारा उत्पादन की प्रदर्शनी एवं बिक्री शामिल है।

ग्राम रोड अतरिया में राजीव युवा मितान क्लब द्वारा हरेली त्यौहार को लेकर गेड़ी दौड़, खुर्सी दौड़, 50 मीटर दौड़, मटका फोड़, नारियल फेक आदि खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद सदस्य कविता अशोक जंघेल, डॉ. विष्णु जंघेल, तुलसी पाल, सुरेन्द्र जंघेल, उमेश जंघेल, योगेश धुर्वे, गिरीश दागेश्चर, दिनेश, आसाराम, नर्सिंग, बीरेंद्र, आकाश एवं ग्रामवासी उपस्थित थे। ग्राम भोरमपुर युवा मितान क्लब के तत्वाधान में हरेली पर्व पर विविध आयोजन किया गया। जिसमें रस्सी खींच, नारियल फेंक, कुर्सी दौड़, कबड्डी आदि विभिन्न खेलों का आयोजन हुआ। जिसमें बच्चे, बूढ़े नौजवान, महिलाओं ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। इसमें विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया गया।

राजीव युवा मितान क्लब ग्राम पंचायत दरबानटोला आश्रित ग्राम डुमरिया स्कूल मैदान में कबड्डी, गेड़ी, दौड़, रस्सा खींच के साथ में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सरपंच, उपसरपंच, सहायक सचिव समेत अन्य लोग शामिल थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news