राजनांदगांव

डोंगरगढ़ में धूमधाम से मनी हरेली
29-Jul-2022 3:49 PM
डोंगरगढ़ में धूमधाम से मनी हरेली

विधायक और बैंक अध्यक्ष रहे मौजूद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
डोंगरगढ़, 29 जुलाई।
छत्तीसगढ़ का पहला त्यौहार हरेली पर्व डोंगरगढ़ में धूमधाम से मनाया गया। हरेली त्यौहार में डोंगरगढ़ ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन डोंगरगढ विधायक भुनेश्वर बघेल एवं जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज खान के सौजन्य एवं राजीव युवा मितान क्लब के तत्वावधान में किया गया।

प्रतियोगिता में गेड़ी दौड़ पुरूष वर्ग के लिए एवं महिलाओं के लिए रस्सी खींच, जलेबी दौड़, कुर्सी दौड़, नारियल फेंक एवं मटका फोड का आयोजन किया गया। इसमें गेड़ी दौड़ में प्रथम पुरस्कार पाने वाले  राकेश यादव ग्राम घोटिया को 5001 नगद,  दूसरा पुरस्कार समीर कुमार ग्राम घोटिया को 4001 नगद, तीसरा पुरस्कार लोकेश यादव ग्राम घोटिया को 3001 नगद, चौथा पुरस्कार इंद्रकुमार मंडावी डोंगरगढ़ को 2001 नगद, पांचवा पुरस्कार संतु पटेल डोंगरगढ़ को 1001 नगद तथा रस्साकसी में महिला समूह में अमलीहडीह द्वारा पहला पुरस्कार 3100 नगद, पलांदूर महिला समूह दूसरा पुरस्कार 1100 नगद, कुर्सी दौड़ में मीनाक्षी झारिया डोंगरगढ़ को 1100 नगद, कुर्सी दौड़ में विजेता हर्षा देवगन को 501 नगद, नारियल फेंक में ललिता यादव को पहला पुरस्कार 1107, अंजना टेम्बुलकर को दूसरा पुरस्कार 501 नगर, जलेबी व मटका फोड में  लोकेश ठाकुर को 110, वीरू वर्मा को जलेबी दौड़ में द्वितीय पुरस्कार 501 नगद दिया गया।
कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य प्रभा साहू, पुष्पा वर्मा, नरेंद्र वर्मा, संदीप सिंह गहरवार, सुरेश मिश्रा, सुरेश सिन्हा एवं राजसिंह राजपूत आदि ग्रामवासी उपस्थित हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news