दन्तेवाड़ा

एनएमडीसी उत्पादन निदेशक का बचेली आगमन, स्वागत
29-Jul-2022 9:38 PM
एनएमडीसी उत्पादन निदेशक का बचेली आगमन, स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 29 जुलाई।
एनएमडीसी के उत्पादन निदेशक दीपक कुमार मोहंती शुक्रवारको दंतेवाड़ा जिला के बैलाडीला लौह अयस्क खदान बचेली परियोजना पहुंचे। सुबह करीब 11 बजे बचेली परियोजना के प्रमुख पीके मजुमदार एवं बी वेंकटेश्वरलू मुख्य महाप्रबंधक उत्पादन गेस्ट हाउस में पुष्पगुच्छ के साथ स्वागत किया गया। इसके अलावा धर्मेंद्र आचार्य उपमहाप्रबंधक कार्मिक, सिविल एस. के. पांडे सहायक महाप्रबंधक मौजूद रहे।

तेजस्विनी महिला समिति की उपाध्यक्ष सुजाता वेंकटेश्वरलू एंव रूबी आचार्य व सभी महिलाओं सदस्यों ने निदेशक उत्पादन की पत्नी लिपि मोहन्ती का स्वागत किया। ग्राम गामवाड़ा के आदिवासी नृत्य के साथ उत्पादन निदेशक का स्वागत किया गया। डीएवी पब्लिक स्कूल बचेली  के छात्रों द्वारा तिलक लगाकर मोहन्ती जी का स्वागत किया गया।
 
दीपक मोहन्ती ने गणेश भगवान की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन किया। उसके बाद सभाकक्ष में सभी विभाग के उच्च अधिकारियों से मुलाकात कर हालचाल जाना। फिर खनन क्षेत्र के लिए रवाना हुए। निपेक्ष क्रं. 5 एंव 10, 11, लोडिंग प्लांट का निरीक्षण किया।

इस दौरान मजदूर यूनियन इंटक के अध्यक्ष देवाशीष पाल, सचिव आशीष यादव, एसकेएमएस के अध्यक्ष जागेश्वर प्रसाद, कार्यकरिणी सचिव रवि मिश्रा, उपाध्यक्ष राजेश दुबे, नारायण मंडल सभी अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news