गरियाबंद

विशेष पिछड़ी जनजाति के अनाथ बच्चे को छात्रावास का सहारा
31-Jul-2022 2:56 PM
विशेष पिछड़ी जनजाति के अनाथ बच्चे को छात्रावास का सहारा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छुरा, 31 जुलाई।
ग्राम पंचायत सेमरा के आश्रित ग्राम छतरपुर जहां अनाथ बच्चे विशेष पिछड़ी जनजाति के चार बहन की जानकारी छुरा नगर के समाजसेवी मनोज पटेल को मिलते ही अपने समाजसेवी साथी रेखराम ध्रुव के साथ उनके घर पहुंचे।
समाजसेवियों ने कहा कि हम रोज अपने लिए जीते हैं, लेकिन हम अपने जिंदगी का कुछ अहम समय निकाल कर ऐसे बच्चों के भविष्य के लिए हम पुरा समर्पित है, उन बच्चों की परेशानियों को देखते हुए साथ ही पढ़ाई से वंचित हो रहे इस स्थिति को देखकर चाइल्ड लाइन 1098 परियोजना समन्वयक तुलेश्वर साहू व धनीराम के साथ मिलकर बच्चों के जीवन में सुधार लाने का प्रयास किया गया।

तुलेश्वर साहू ने जानकारी दी कि पूर्व में बच्चों का नाम राशन कार्ड में जुड़वाया गया ।
समाज सेवक मनोज पटेल एवं चाइल्ड लाइन गरियाबंद के द्वारा मंडल संयोजक सतीश चंद्रवंशी सर के सहयोग से तीन बच्चों को बालिका छात्रावास छुरा में भर्ती करवाया गया। चाइल्ड लाइन  के द्वारा उक्त बच्चो को स्पॉन्सरशिप योजना से जोडऩे के  लिए आगे कार्यवाही करने की जानकारी दी ।

मनोज पटेल द्वारा आगे भी जरूरतमंद बच्चों को सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहने व इस तरह के बच्चो की जानकारी होने पर मुझे या चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 में फोन कर सूचना दे सकते है।  मंडल संयोजक सतीश सूर्यवंशी, प्रेमबती ध्रुव, व सपना कंसारी अधीक्षिका , धनीराम, किरण राजपूत , गार्ड सुश्री रेवती साहू उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news