बेमेतरा

हरेली पर कई आयोजन
31-Jul-2022 2:58 PM
हरेली पर कई आयोजन

नांदघाट, 31 जुलाई । छत्तीसगढ़ का पहला त्योहार हरेली नांदघाट क्षेत्र में उमंग और उत्साह के साथ मनाया गया। हंसिया, रापा, कुदाली, हल, टंगिया व अन्य कृषि उपकरणों की सफाई करके विधि-विधान से किसानों ने घर में पूजा की। मीठे पकवान भी बनाए गए। पकवानों से ईष्टदेव को भोग लगाकर इसका प्रसाद भी बांटा गया। वहीं बच्चों ने गेड़ी चलाकर खुशियां बांटी। यदुवंशियों ने घर-घर पहुंचकर दरवाजों में नीम की टहनियां लगाई।

नांदघाट सरपंच सरिता लाला कटारे ने गेड़ी चढक़र हरेली की बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज से कुछ साल पहले तक इस पर्व को गेड़ी त्योहार के रूप में भी जाना जाता था, लेकिन समय के साथ गेड़ी चलाने की परंपरा कम होने लगी है।
नांदघाट मिडिल स्कूल में हरेली त्यौहार मनाया गया। बच्चों के लिए गेड़ी प्रतियोगिता की गई, जिसमें चार बालक और दो बच्चियों ने भाग  लिया। सभी छ: बच्चों को आरिफ बाठिया समाजसेवक पूर्व उप सरपंच नांदघाट द्वारा प्रोत्साहन के रूप में ईनाम दिया गया, ताकि हमारी परम्परा बरकरार रहे ऐसे आयोजन समय-समय पर होते रहना चाहिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news