कोरिया

पंचों ने लगाया सचिव पर मनमानी का आरोप
01-Aug-2022 9:13 PM
पंचों ने लगाया सचिव पर मनमानी का आरोप
मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग
 
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 1 अगस्त। कोरिया जिले के सोनहत ग्राम पंचायत सचिव के विरूद्ध ग्राम पंचायत के पंचों ने जिला पंचायत सीईओ से शिकायत की है। उनका कहना है कि ग्राम पंचायत के कार्यो पर सचिव द्वारा पंचों से किसी भी प्रकार की सहमति नहीं ली जाती है, और कार्य मनमानी पूर्ण तरीके से कराए जा रहे हैै।
 
ग्राम पंचायत सोनहत के 10 पंचों ने हस्ताक्षर कर मुख्यमंत्री को लिखे शिकायत में उल्लेख किया है कि ग्राम पंचायत सचिव द्वारा पंचायत क्षेत्र में व्यक्तिगत काम के साथ लापरवाहीपूर्वक कार्य कराया जाता है। प्रत्येक कार्य में बिना पंचों की सहमति व जानकारी के बिना तथा बिना प्रस्ताव के ही राशि आहरण कर लिया जाता है। शिकायत में उल्लेख किया गया है कि पंचायतों के काम में मिलीभगत कर लाखों का आहरण कर लिया जाता है। पंचों द्वारा जानकारी किसी कार्य को लेकर मांगा जाता है तो कोई जानकारी व हिसाब नहीं बताया जाता। 
 
शिकायत में उल्लेख किया गया है कि सचिव द्वारा अपने गृह ग्राम के व्यक्ति संतोष कुमार के नाम पर नाली सफाई कार्य 1150 मीटर सत्यप्रकाश के घर से प्रशांत घर तक 96 हजार रूपये का बिल व सीसी नाली गाद निकासी कार्य 1150 मीटर नाली सफाई कार्य नरेश गुप्ता घर से मजार चौक तक 96 हजार रूपये भुगतान करा चुके है। इसी तरह हाई स्कूल से थाना तक जेसीबी का भुगतान संतोष कुमार यादव के नाम से किया जा चुका है। सीसी सडक़ स्लेप निर्माण कार्य 750 मीटर दो नग बाजार स्थल के पास 68 हजार रूपये संतोष कुमार यादव के नाम से भुगतान किया गया। 
 
शिकायत में उल्लेख किया गया है कि जहां- जहां से सचिव रहे है वहां गबन व वसूली के मामले में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के यहां मामले लंबित है जिसका निराकरण आज तक नही किया गया। वसूली प्रकरण होने के बावजूद ऐसे सचिव को वित्तीय प्रभार दिया गया है।
 
शिकायत में उल्लेख किया गया है कि हाउसिंग बोर्ड में भी बाउंड्रीवाल के गिट्टी एवं ईंट गिरवाया गया जिसके लिए किसी भी पंच से सहमति नही ली गयी। नाली सफाई का कार्य जो ग्राम पंचायत सोनहत रोड के किनारे कराया गया है उसमें जेसीबी बचनू साहू निवासी कटगोडी के द्वारा कराया गया इसके बावजूद सचिव द्वारा अपने गृह ग्राम के संतोष कुमार यादव का फर्जी बिल लगाया गया। स्वीकृत कार्यो ंका अग्रिम राशि आहरण कर लिया गया है और कार्य प्रारंभ नहीं किया गया। इस तरह के लापरवाही एवं गड़बड़ी करने के मामले को लेकर सचिव के विरूद्ध उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई।  
 
सचिव के स्थानांतरण की मांग
एक पंच ने सरगुजा कमिश्नर को पत्र लिखकर सचिव के स्थानांतरण करने की मांग की गई। कमिश्नर को लिखे पत्र में सोनहत ग्राम पंचायत के पंच जसीमा ने बताया कि इस पंचवर्षीय कार्यकाल में लगभग 29 माह व्यतीत हो चुका है इस दौरान सचिव सरपंच द्वारा  पंचायत बैठक की खानापूर्ति के तर्ज पर लगभग  तीन बार ही पंचायत की बैठक ली गयी और घर में ही बैठकर कार्रवाई पंजी में लिखकर पंचों के घर घर रजिस्टर घुमाकर हस्ताक्षर कराया जाता है। 
 
सचिव सरपंच का यह कृत्य पंचायत राज अधिनियम के विपरीत है। साथ ही यह घोर लापरवाही तथा भ्रष्टाचार की श्रेणी में आता है। जिसे लेकर पंच जसीमा ने कमिश्नर को पत्र लिखकर सचिव ग्राम पंचायत सोनहत को अन्यत्र स्थानांतरण करने की मांग की गई।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news