कोरिया

प्रेमाबाग से कांवर यात्रा कई स्थानों से होकर छुरीगढ़धाम पहुंच किया जलाभिषेक
01-Aug-2022 10:06 PM
प्रेमाबाग से कांवर यात्रा कई स्थानों से होकर छुरीगढ़धाम पहुंच किया जलाभिषेक

बैकुंठपुर (कोरिया), 1 अगस्त। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी देवरहा बाबा सत्संग समिति के तत्वावधान में छुरीगढ़धाम के लिए कांवर यात्रा निकली। सावन के तीसरे सोमवार को प्रेमाबाग से कांवर यात्रा शुरू हुई, शहर के कई स्थानों से होकर यात्रा छुरीगढ़धाम पहुंची, जहां स्थित शिवमंदिर में कांवरियों ने जलाभिषेक किया। इस अवसर पर कई संस्थाओं ने भंडारे का आयोजन भी किया था।

इस संबंध में देवरहा बाबा सत्संग समिति के अध्यक्ष शैलेष शिवहरे का कहना है कि इस वर्ष बारिश सामान्य से कम हुई है हमारे किसान भाई फसल को लेकर चिंतित है, हम सब ने कांवर यात्रा के जरीए भोलेनाथ से अच्छी बारिश की आस लगाई है। ताकि किसान के खेतों में उनकी फसल लहलहा उठे।

सावन के तीसरे सोमवार को देवरहा बाबा सत्संग समिति के अध्यक्ष शैलेष शिवहरे के नेतृत्व के मार्गदर्शन काफी संख्या में कांवरियों ने कांवर यात्रा में हिस्सा लिया। सुबह से ही कांवरिए प्रेमाबाग स्थित 100 वर्ष पूरे कर चुके शिवमंदिर में एकत्रित होने लगे थे, जिसके बाद कांवरियों ने गेज नदी से कांवर में जल भरा और बोल बम और हर हर महादेव के नारों के साथ कांवरियों का जत्था छुरीगढ़धाम की ओर बढ़ चला। वहीं इस बार में सावन में बारिश नहीं होने से आसमान में धूप खिली हुई थी, जिसके कारण गर्मी और उमस से कांवरियों को काफी परेशानी हुई। दोपहर तक सभी कांवरिए छूरीगढ़धाम पहुंच गए, जहां उन्होंने पहाड़़ी पर स्थित शिवमंदिर मे जलाभिषेक किया, यहां दर्शन के लिए काफी संख्या में श्रृद्धालुओं का तांता लगा रहा।

एक ओर से कांवरिए पहाड़ी पर चढ़ते तो दूसरी ओर से कांवरिए जलाभिषेक कर लौटते रहे, पहाड़ी से उतर कर कांवरियों ने कई संस्थाओं द्वारा भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news