गरियाबंद

आईएसबीएम विवि में औषधीय पौधों का रोपण
02-Aug-2022 9:04 AM
आईएसबीएम विवि में औषधीय पौधों का रोपण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छुरा, 1 अगस्त।
आईएसबीएम युनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ फार्मेसी के तत्वावधान में औषधीय युक्त पौधारोपण किया गया।
इस वृहद पौधारोपण कार्यक्रम में लगभग 150 से भी अधिक अलग-अलग  प्रकार के औषधीय युक्त पौधे जैसे काली मिर्च, गुड़हल, नींबू, घृतकुमारी, गुलाब, फुलहर, मीठा नीम, नीम, आम, गिलोय, विन्का, तुलसी, अंजवाइन, आंवला आदि  का रोपन  कार्य करवाया गया ।

विश्वविद्यालय कुलसचिव डॉ. बीपी भोल  ने बताया कि सर्दी,खासी, कफ के लिए काली मिर्च का काढ़ा बहुत ही लाभदायक होता है।  छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ.भूपेंद्र कुमार साहू ने बताया कि सामान्य बुखार और इंम्युनिटि के लिए गिलोय उपयोगी है। अकादमिक अधिष्ठाता,डॉ.एन कुमार स्वामी ने बताया कि विन्का (सदा सुहागन)  कैंसर के इलाज में सहायक होता है।

फार्मेसी के विभागाध्यक्ष युगल किशोर राजपूत ने बताया कि नीम जो है, सर्वगुण संपन्न औषधीय है जिससे त्वचा संबंधी, कफ संबंधित, मलेरिया बिमारी के रोकथाम के अलावा इंम्यूनिटि बढ़ाने में भी लाभदायक है। 

तुलसी हमें 24 घंटे जीवन शक्ति आक्सीजन देता ही है, उसके साथ ही साथ दाद-खाज, त्वचा रोग, श्वसन तंत्र संबंधित बिमारी, मलेरिया में, इंम्युनिटि सभी में लाभदायक है। 
इस अवसर पर फार्मेसी के सभी विद्यार्थियों को मेडिसिनल उपयोग के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम के सफल आयोजन सभी संकायों के प्रमुख डॉ. सोहन लाल साहू, डॉ. गरिमा दिवान,प्रवीण यादव, केशरलता साहू,विमला सोना, भूपेश पात्र एवं राजेन्द्र गेंद्रे तथा विश्वविद्यालय के सभी प्राध्यापकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news