कवर्धा
मां को टोनही कहकर बेटी ने सिर पर बट्टा मारा
02-Aug-2022 9:15 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 1 अगस्त। थाना क्षेत्र के पोंडी चौकी में एक बेटी ने मायके पहुंचकर अपने टोनही होने व उसके परिवार पर जादू-टोना करने के शक में सिलबट्टे से प्राणघातक हमला कर घायल कर दिया। बेटे की शिकायत पर पोंड़ी पुलिस ने टोनही प्रताडऩा पर मामला दर्ज कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
चौकी प्रभारी नवरतन कश्यप ने बताया कि बेटे ने शिकायत में बताया कि अक्सर इसकी बहन पुष्पा जब भी मायके आती है तो मां सोनारिन बाई साहू को तुम टोनही हो, मेरे दो बच्चे को टोना-जादू कर खा चुकी हो और मेरे पति को टोना-जादू कर खा रही हो कहकर लड़ाई झगड़ा करती रहती थी।
अचानक हुए हमले से मां सोनारिन बाई बेहोश हो गई जिसे अस्पताल लाया गया जंहा उसकी हालत खतरे से बाहर है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे