गरियाबंद

अब बोलने की नहीं बल्कि सुनने की इच्छा होती है-ताम्रध्वज
02-Aug-2022 9:28 AM
अब बोलने की नहीं बल्कि सुनने की इच्छा होती है-ताम्रध्वज

साहू समाज राजिम भक्तिन मंदिर समिति के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 1 अगस्त।
रविवार को साहू समाज राजिम भक्तिन मंदिर समिति के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह राजिम के साहू छात्रावास में संपन्न हुई। 
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों में अध्यक्ष लाला साहू, उपाध्यक्ष नूतन लाल साहू, महिला उपाध्यक्ष उमा साहू, सचिव मिंजुन साहू , सहसचिव ठाकुर राम साहू, कोषाध्यक्ष भोले साहू, संगठन मंत्री मिश्र्रीलाल साहू, अंकेक्षक उमेन्द्र साहू हैं।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि  प्रदेश के गृह, जेल, लोक निर्माण, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि सरकार  के कानून से जो काम नहीं होते हैं, वह समाज के माध्यम से होता है। संस्कार की शिक्षा समाज से मिलती है और सामाजिक बुराई को दूर करना सामाजिक संगठन का काम है, उन्होंने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। 

अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रथम पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री एवं राजिम विधायक अमितेश शुक्ल ने कहा कि हमेशा स्नेह मिलन है, उन्होंने समाज के मांग पर शेड निर्माण के लिए दस लाख रूपए देने की घोषणा की। श्री शुक्ल ने कहा कि मंदिर समिति सुप्रीम कोर्ट की तरह प्रभावशाली था और सभी समाज के लोग उसके निर्णय को सर्वोपरि मानते थे। उम्मीद करते हैं कि नवनिर्वाचित समिति के अध्यक्ष लाला साहू के नेतृत्व में यह समिति और ऊंचाइयों को छुए।

सभी समाज का करना है 
उत्थान - विपिन
विशेष अतिथि दुग्ध संघ के अध्यक्ष विपिन साहू ने कहा कि माता राजिम ने सिखाया है कि केवल एक समाज ही नहीं, बल्कि सभी समाज का उत्थान करना है। पर्यटन बोर्ड उपाध्यक्ष चित्ररेखा साहू, पूर्व जनपद अध्यक्ष राघोबा महाडिक़, जिला कांग्रेस अध्यक्ष भावसिंह साहू ने भी अपने विचार रखे। 

प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष भुनेश्वर साहू ने राजीव लोचन मंदिर ट्रस्ट कमेटी में राजिम भक्तिन मंदिर समिति के अध्यक्ष को पदेन सदस्य नियुक्त करने की मांग रखी। समारोह को रायपुर ग्रामीण के अध्यक्ष देवनाथ साहू, डॉ रामकुमार साहू, जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू, रोहित साहू, राजिम नगर पंचायत के अध्यक्ष रेखा सोनकर आदि ने भी संबोधित किया। 

मुख्य अतिथि गृहमंत्री श्री साहू ने कहा कि आज समाज में चिंतन करने की जरूरत है। अपने कार्यकाल में अच्छा काम हो, जिससे कि लोग उन्हें याद करें। लोग तो स्वर्गीय हो जाते हैं लेकिन उनके कामों को याद रखते हैं। जीवन में मनुष्य को एक बार अवसर अवश्य मिलता है और उस अवसर को सुअवसर में बदलना पदाधिकारियों का काम है। यदि दुरुपयोग होता है तो उसे अवसर और जनता नहीं देती। मैं 32 वर्षों से समाज में आता जाता रहा हूं। अब बोलने की बजाय नए पदाधिकारियों की बातें सुनने की इच्छा होती है।

मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष डॉ महेंद्र साहू ने अपने अध्यक्ष के कार्यकाल को याद करते हुए कहां की मंदिर समिति के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों से यह अपील है कि सभी समाज प्रमुख एवं वरिष्ठों के सम्मान के साथ-साथ  माता राजिम के जयंती एवं जीवनी का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार हो ताकि सभी समाज के लोग भक्त माता राजिम इतिहास के बारे में जान सके उन्होंने कहां की समाज में सभी पदाधिकारियों का चाहे वह छोटे हो या बड़े सभी का मान सम्मान एवं समाज के उत्थान एवं विकास के बारे में हमें एक साथ मिल बैठकर हमेशा चिंतन मंथन करना है।

कार्यक्रम में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के अलावा आरंग के मंडी अध्यक्ष देवनाथ साहू रामकुमार साहू विद्या देवी साहू पुष्पा साहू नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा जितेंद्र सोनकर जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू चंद्रशेखर साहू कोमल राम साहू महासमुंद जिला अध्यक्ष धरमदास साहू,भोले साहू, रामकुमार साहू, ईश्वरी साहू बरभाठा, त्रिलोक साहू मीडिया प्रभारी, कुलेश्वर साहू, भोले साहू, श्याम साहू, यशवंत साहू गुरुजी, डॉ लीलाराम साहू,प्रेमलाल साहू, मेघनाथ साहू, रतिराम साहू, धनमती साहू, टीकमचंद साहू, चमन लाल साहू, भवानी शंकर साहू अध्यक्ष राजिम, टीकम साहू,राजिम, डॉ दिलीप साहू, सहित बड़ी संख्या में सामाजिक गण उपस्थित थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news