कवर्धा

अवैध शराब के दो मामले, तीन आरोपी धरे गये
02-Aug-2022 9:30 AM
अवैध शराब के दो मामले, तीन आरोपी धरे गये

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 1 अगस्त।
अवैध शराब के दो अलग-अलग मामले में तीन आरोपी धरे गये। शराब बेचने वाले कोचिया को पंडरिया पुलिस ने धर दबोचा।
पुलिस को 31 जुलाई को मुखबिर से अलग-अलग सूचना मिली कि दो व्यक्ति मोटर सायकल डीलक्स बिना नंबर काला हरा-भूरा रंग में अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री करने ले जा रहा है। 

इसी प्रकार से एक और मामले में एक व्यक्ति आत्मानंद स्कूल के सामने बड़ झाड़ के पास मेन रोड पंडरिया में भूरा रंग के बैग में अवैध शराब रखकर बिक्री करने के लिये खड़ा है की सूचना पर पंडरिया पुलिस द्वारा दो अलग-अलग टीम तैयार कर बताये स्थान पर जाकर घेराबंदी, रेड कार्यवाही कर आरोपी निकेश ऊर्फ गोगा भास्कर, उम्र 33 साल साकिन सगौनाडीह थाना पण्डरिया जिला कबीरधाम को कुल 46 पौवा देशी प्लेन मदिरा प्रत्येक में 180 एमएल भरी हुई कीमती 3680 रूपये के साथ धर दबोचा गया। 

इसी कड़ी में आरोपी डेविड लहरेे, उम्र 22 साल, मुकेश दिलावर, उम्र 20 साल निवासी सगौनाडीह थाना पण्डरिया जिला कबीरधाम को कुल 45 पौवा देशी प्लेन मदिरा कीमत 3600 रूपये,एक नग मोटर सायकल डीलक्स बिना नंबर कीमत 30000 रूपये जुमला कीमती 33600रूपये के साथ धर दबोचा गया। मौके में ही आरोपियों को गिरफ्तार कर धारा 34(2)आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news