गरियाबंद

वेतन काटने के आदेश का कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने किया विरोध
02-Aug-2022 4:06 PM
वेतन काटने के आदेश का  कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने किया विरोध

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 2 अगस्त। 
शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों ने 25 जुलाई से 29 जुलाई तक पांच दिवसीय अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन किया गया। जिसके खिलाफ शासन ने वेतन काटने का आदेश जारी किया था। उसके विरोध में छग कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आह्वान पर सोमवार को राजिम के पं. सुंदरलाल शर्मा चौक में छत्तीसगढ़ शासन की दमनात्मक कार्रवाई के खिलाफ यशवन्त कुमार साहू विकास खण्ड संयोजक कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन विकासखंड फिंगेश्वर के नेतृत्व में वेतन काटने के खिलाफ आदेश कॉपी जलाया। 

इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संयोजक यशवंत कुमार साहू, लक्ष्मीनारायण कुलदीप लिपिक संघ, दीपक श्रीवास, नरेश कुमार साहू, दीप्ति मिश्रा, दीनदयाल साहू, मनोज शर्मा, नेतराम साहू, विकास शर्मा, अंजनी यादव, योगेश्वरी साहू, आशा धु्रव, मुरारी लाल सोनी, शोभाराम साहू, तुलसीराम धनकर, नरेंद्र कुमार देवांगन, विमल कुमार, विनोद ठाकुर, दीनदयाल साहू, शर्मा मैडम सोनवानी मैडम आदि उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news