बेमेतरा

मतदाता सूची से आधार नंबर को जोडऩे का कार्य शुरू
02-Aug-2022 4:12 PM
मतदाता सूची से आधार नंबर को जोडऩे का कार्य शुरू

बीएलओ घर-घर जाकर करेंगे संपर्क

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 2 अगस्त।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने आज यहां कलेक्टोरेट सभाकक्ष में प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों से रु-ब-रु हो कर इस कार्यक्रम के संबंघ में विस्तृत जानकारी दी। 

कलेक्टर ने कहा कि मतादाताओं के पहचान की पुष्टि के लिए आधार नम्बर लिए जाने हैं। जो व्यक्ति वास्तविक मतदाता है। इसके लिए शिविर भी आयोजित किए जायेंगे। प्रपत्र--6बी फार्म को बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) द्वारा भरा जायेगा। 

तहसीलदार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जो कि रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी होंगे जो किसी मतदाता की सार्वजनिक पहचान उजागर नहीं करेंगे। कलेक्टर ने यह भी बताया कि यह मतदाताओं की इच्छा पर निर्भर रहेगा। यदि कोई मतदाता अपना आधार नहीं देता है तो मतदाता सूची से नाम नहीं कटेगा। फिर भी हमारा प्रयास रहेगा कि जिले के शत-प्रतिशत मतदाता का आधार लिंक हो। 4 सितम्बर रविवार को प्रत्येक ग्राम पंचायत भवन में शिविर आयोजित किया जायेगा। यदि किसी के पास आधार कार्ड नहीं है तो उसके लिए वैकल्पिक दस्तावेज के रुप में मनरेगा जॉब कार्ड, पेनकार्ड, बैंक पासबुक, स्वास्थ्य का स्मार्टकार्ड, चालन अनुज्ञप्ति आदि में से किसी एक की प्रति को जमा करने हेतु कहा जायेगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह भी बताया कि आयोग द्वारा पहले 1 जनवरी के मान से नया मतदाता सूची तैयार की जाती थी अब 1 अप्रैल, 1 जुलाई एवं 1 अक्टूबर की तिथियों में मतदाता की आयु 18 वर्ष पूर्ण हो गई है तो वह मतदाता बनने के लिए पात्र माना जायेगा। तृतीय लिंग (थर्ड जेन्डर) अपने विधिक संरक्षक के रुप में अपने गुरु का नाम दे सकता है। प्ररूप 7 विद्यमान निर्वाचक नामावली में नाम को सम्मिलित करने के प्रस्ताव पर आक्षेप/हटाने हेतु मतदाता आवेदन के प्ररूप 7 में संक्षिप्त संषोधित करते हुए निर्वाचक की मृत्यु की स्थिति में आवेदन के साथ मृत्यु प्रमाण पत्र को संलग्न करने का प्रावधान किया गया है। 5 जनवरी 2023 को नई मतदाता सूची का प्रकाशन किया जायेगा। इस अवसर पर अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी, उप संचालक जनसंपर्क विभाग छगन लोन्हारे, डिप्टी कलेक्टर हीरा गवर्ना, सहायक सूचना अधिकारी राहुल बघेल उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news