दन्तेवाड़ा

आधार से जुड़ेगा वोटर कार्ड
02-Aug-2022 4:39 PM
आधार से जुड़ेगा वोटर कार्ड

दन्तेवाड़ा, 2  अगस्त। भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, छ.ग. रायपुर के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  विनीत नंदनवार  द्वारा सोमवार से मतदाताओं से आधार डेटा संग्रह कर, मतदाता सूची के डेटा में जोडऩे एवं प्रमाणीकरण के लिये अधिनियम/नियमों एवं प्रपत्रों में संशोधन एवं मतदाताओं का नाम 04 अर्हता तिथियों में मतदाता सूची में जोडऩे, मतदाता फोटो पहचान पत्र (एपिक कार्ड) को नये सुरक्षा मानकों के साथ जारी करने तथा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अहर्ता तिथि 01 जनवरी 2023 हेतु विस्तृत कार्यक्रम के संबंध में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की बैठक कर जानकारी दी गयी। पंजीकृत मतदाताओं के आधार संख्या संकलन हेतु प्रावधान जोड़ा गया मतदाता सूची में प्रविष्टियों को प्रमाणित करने और त्रुटि रहित बनाने के लिए पंजीकृत शत-प्रतिशत मतदाताओं से संपर्क कर, आधार संख्या एकत्रित कर अपडेट किया जाना है।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news