गरियाबंद

कार ने बोलेरो को मारी टक्कर, एक मौत, 4 घायल
02-Aug-2022 6:03 PM
कार ने बोलेरो को मारी टक्कर,  एक मौत, 4 घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 2 अगस्त।
आज सुबह नवापारा से 10 किमी दूर  ग्राम डोंगीतराई के पास कार ने बोलेरो को जबरदस्त टक्कर मार दी, इसके बाद बोलेरो हवा में उछल कर सडक़ किनारे खेत में पलट गई। हादसे में बोलेरो सवार एक की मौत हो गई, वहीं चार लोग घायल हो गए। कार सवार सभी लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं, कार का ड्राइवर फरार है। घटना की सूचना मिलते ही नवापारा पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नवापारा पहुंचाया।

पुलिस के अनुसार मंगलवार को सुबह करीब साढ़े 11 बजे बोलेरो में राजिम पथर्रा निवासी राजिम भक्तिन मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष डॉ. महेंद्र साहू, उनकी पत्नी योगेश्वरी साहू तथा बेल्टुकरी के धकोर राम साहू, छविराम साहू, देविका साहू एवं गिरधारी अपने निजी काम से राजिम से रायपुर जा रहे थे। वे डोंगीतराई के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ओवरटेक करते हुए आगे बढ़ी। तभी गाड़ी अनियंत्रित हो गई और बोलेरो से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो वाहन हवा में उछलते हुए सडक़ किनारे पलट गई है, वहीं कार भी सडक़ के दूसरे किनारे चला गया। इस घटना में बोलेरो में सवार चार लोग घायल हो गए। घायलों में एक बच्ची का हाथ फैक्चर हो गया है, वहीं एक अन्य की हालत गंभीर है, जबकि डॉ. महेन्द्र साहू उसकी पत्नी भी घायल हो गए। उनका शहर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है

इधर कार सवार सभी लोग सुरक्षित बताये जा रहे हैं। कार का ड्राइवर फरार है। कार सवार दुर्ग जिले के कुथरेल गांव के हैं, जो अस्थि विसर्जन करके वापस लौट रहे थे।  
जैसे ही पुलिस को सूचना मिली थाना गोबरा नवापारा के सब इंस्पेक्टर विजय कुमार साहू, प्रधान आरक्षक कोमलराम वर्मा, थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह श्याम के दिशा निर्देश में तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नवापारा पहुंचाया गया जहां घायलों का इलाज चल रहा है,वहीं गाड़ी में सवार धकोर राम साहू की मौत हो गई है।

घटना की खबर आग की तरह क्षेत्र में फैलते ही साहू समाज तथा राजिम भक्तिन मंदिर समिति के अध्यक्ष लाला साहू, श्याम साहू, डॉ.रामकुमार साहू, भोले साहू, डॉ.लीलाराम साहू सहित बड़ी संख्या में समाज प्रमुखों ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल-चाल जाना।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news