रायगढ़

गांजा संग दो पकड़ाए
02-Aug-2022 6:18 PM
गांजा संग दो पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 2 अगस्त।
डोंगरीपाली पुलिस ग्राम दुलोपाली साप्ताहिक बाजार के आगे मेन रोड में घेराबंदी कर सोल्ड चारपहिया में चिप्स, कुरकुरे पैकेट के कार्टून नीचे गांजा पैकेट छिपाकर मध्य प्रदेश गांजा लेकर जा रहे दो तस्करों को 30 किलो गांजा के साथ पकड़ा है, पिछले 10 दिनों के भीतर डोंगरीपाली पुलिस की यह तीसरी कार्रवाई है।

कल थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली कि कांसीपाली ओडिशा से एक बिना नंबर वाली सिल्वर रंग का सोल्ड मारूति इको में दो व्यक्ति मादक पदार्थ गांजा लेकर बरमकेला की ओर जाने वाले है, थाना प्रभारी डोंगरीपाली सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर अपने स्टाफ के साथ ग्राम दुलोपाली साप्ताहिक बाजार के आगे मेन रोड़ में नाकेबंदी किया गया। 

शाम करीब 4 बजे मुखबिर के बताये बिना नंबर वाली सिल्वर रंग का सोल्ड मारूति इको को कांसीपाली ओडिसा की ओर से आता देखकर घेराबंदी कर रोका गया, वाहन चालक अपना नाम रनमत बैगा उम्र 40 वर्ष एवं बाजू में बैठे व्यक्ति से उसका नाम पूछने पर अपना नाम नारेंद्र मिश्रा  उम्र 42 वर्ष साकिन शाहपुर थाना पाली जिला उमरिया (म.प्र.) का रहने वाला बताया, जिन्हें रोके जाने का कारण बताकर दोनों संदेहियों और उनके वाहन की तलाशी लिया गया। 

वाहन के अंदर दो कार्टून में चिप्स के नीचे खाखी रंग के टेप से लपेटा संदिग्ध पदार्थ (गांजा) 15-15 पैकेट कुल 30 पैकेट रखा हुआ मिला, जिसका वजन कराने पर प्रत्येक पैकेट मे 1-1 किलोग्राम जुमला 30 पैकेट मे 30 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती करीबन 3 लाख रूपये पाया गया। आरोपियों से मादक पदार्थ गांजा और घटना में प्रयुक्त बिना नंबर वाली सिल्वर रंग का सोल्ड मारूति इको कार कीमती करीबन 6 लाख रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना डोंगरीपाली में धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई किया गया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी डोंगरीपाली उप निरीक्षक ए.के. बेक, सहायक उप निरीक्षक राम कुमार मानिकपुरी, आरक्षक किरण यादव, किशोर एक्का, विशाल यादव की अहम भूमिका रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news