जान्जगीर-चाम्पा

‘स्टेप अप फॉर ब्रेस्टफीडिंग, एजुकेट एंड सपोर्ट’ की थीम पर आयोजित होगा स्तनपान सप्ताह
02-Aug-2022 6:30 PM
‘स्टेप अप फॉर ब्रेस्टफीडिंग, एजुकेट एंड सपोर्ट’ की थीम पर आयोजित होगा स्तनपान सप्ताह

जांजगीर-चाम्पा, 2 अगस्त। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के मार्गदर्शन में महिला एवं बाल विकास व स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से पूरे जिले में ‘‘स्टेप अप फॉर ब्रेस्टफीडिंग, एजुकेट एंड सपोर्ट’’ यानी स्तनपान शिक्षा और सहायता के लिए कदम बढ़ाए‘ की थीम पर 01 अगस्त 2022 से 07 अगस्त 2022 तक विश्व स्तनपान सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है।

इस दौरान प्रसूता व शिशुवती महिलाओं के बीच स्तनपान को बढ़ावा देने, शिशुओं, बच्चों की बीमारी और कुपोषण से बचाने शिशु मृत्यु दर में कमी लाने का प्रयास किया जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य और महिला एवं बाल विकास द्वारा संयुक्त रूप से 01 से 07 अगस्त तक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे 5 के अनुसार छत्तीसगढ़ में 1 घंटे के अंदर स्तपनपान की दर शहरी क्षेत्र में 30 प्रतिशत है और ग्रामीण क्षेत्रों में स्तनपान की दर 32.8 है। प्रदेश में स्तनपान की दर कुल 32.2 है। जिसे बढ़ाने को टैगलाइन ‘‘ये मौका छूटे ना’’ के अंतर्गत अभियान चलाया जाएगा। विश्व स्तनपान सप्ताह का उद्देश्य प्रसूता व शिशुवती महिलाओं के बीच स्तनपान के लिए जागरूकता बढ़ाना है, क्योंकि यह बच्चों के साथ-साथ माताओं के स्वास्थ्य के लिए जरूरी है।

बच्चे के अच्छे स्वास्थ्य के लिए स्तनपान की जिम्मेदारी माता के साथ-साथ परिवार व मुख्य रूप से पिता की भी होती है। पिता द्वारा बच्चे की माता की देखभाल करना, माता को बच्चे के साथ अधिक समय व्यतीत करने व उचित तरीके से स्तनपान कराने को प्रोत्साहित करना आदि तरीके से भूमिका निभायी जा सकती है। प्रसव के तुरंत बाद एक घंटे के भीतर शिशु को मां के स्तनपान से मिलने वाला गाढ़ा दूध शिशु के स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभादायक होता है, इसीलिए शिशु को स्तनपान अवश्य कराना चाहिए। मॉ के दूध से बच्चे को रोगों से लडऩे की शक्ति मिलती है। इसलिए 6 महीनें तक शिशु को केवल स्तनपान ही करना चाहिए। इसके बाद स्तनपान कराने के साथ-साथ ऊपरी पौष्टिक पूरक आहार भी देना चाहिए।

स्तनपान सप्ताह के साथ वजन त्यौहार का भी आयोजन -

स्तनपान सप्ताह प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्रों में मनाया जाएगा। ग्राम सभा में आंगनबाड़ी एवं मितानिनों द्वारा समुदाय में स्तनपान को बढ़ावा देने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएगा। इसके साथ ही 1 से 11 अगस्त तक वजन त्यौहार मनाया जाएगा। जिसमें पहली बार 5 से 6 साल तक के बच्चों को शामिल किया गया है। इससे पहले 5 साल तक के बच्चें वजन त्यौहार में शामिल थे। स्तनपान सप्ताह के दौरान स्तनपान का महत्व लोगों तक पहुंचाने के लिए जिला, ब्लाक व ग्राम स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। महिला एवं बाल विकास और स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले के साथ जनप्रतिनिधि सहित महिला समूह और अधिक से अधिक महिलाओं को शामिल किया जाएगा। आंगनबाड़ी और ग्राम स्तर पर नारे लेखन, वॉल रायटिंग, पोस्टर बैनर के माध्यम से स्तनपान से संबंधित महत्वपूर्ण संदेशों का प्रचार प्रसार किया जाएगा। जागरूकता के लिए छोटे समूहों में प्रश्नोत्तरी होगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news