कोरिया

चेम्बर की बैठक में सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध का समर्थन
02-Aug-2022 8:08 PM
चेम्बर की बैठक में सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध का समर्थन

मनेन्द्रगढ़, 2 अगस्त। संगत भवन गुरुनानक चौक गोदरीपारा में छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स चिरमिरी ईकाई के सदस्यों एवं व्यापारियों की उपस्थिति में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स कोरिया के जिलाध्यक्ष आनंद अग्रवाल ने सभा को संबोधित करते हुए सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध का समर्थन करते हुए सभी व्यापारियों से इससे पर्यावरण को होने वाले नुकसान से बचाने की अपील की, साथ ही संगठन को मजबूत बनाने हेतु अपना पूर्ण समर्थन देने की बात कही। जिलाध्यक्ष ने सभी व्यापारियों सेे चेम्बर का सदस्य बनने की भी अपील की।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए व्यापार संघ बड़ा बाजार चिरमिरी के अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल ने निकट भविष्य में चिरमिरी में लघु एवं कुटीर उद्योग की बड़ी प्रदर्शनी शासन के सहयोग से लगाकर रोजगार के नए अवसर बढ़ाने की बात रखी।

विधायक प्रतिनिधि शिवांस जैन ने भी सभा को संबोधित करते हुए एक व्यापारी होने के नाते हर व्यापारी को किसी भी प्रकार की परेशानी से निजात दिलाने हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। सभा को छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स मनेंन्द्रगढ़ के कार्यकारी अध्यक्ष शैलेष जैन, प्रदेश उपाध्यक्ष रफीक मेमन, जिला महामंत्री मनीष अग्रवाल, जिला कोषाध्यक्ष सुदामा छत्तानी ने भी संबोधित किया।  

शैलेष जैन ने चिरमिरी में चेम्बर सदस्य संख्या बढ़ाकर भविष्य में अलग  ईकाई के गठन की बात रखी। अंत में सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध का स्वागत किया गया और आगामी 15 दिनों में व्यापारियों से अपील की गई कि वे अपने प्रतिष्ठान से पन्नी का स्टाक समाप्त करें एवं इस बीच की अवधि में विकल्प प्रस्तुत कर समाज में जागरूकता लाने का प्रयास करें।

कार्यक्रम में गोदरीपारा ब्यापार संघ के अध्यक्ष गणेश गुप्ता, सुनील अग्रवाल, राम बाबू गुप्ता, अब्दुल, जमुना प्रसाद गुप्ता, मोहम्मद शाहिद, संतोष अग्रवाल, मनोज गुप्ता, मंजू गुप्ता, लल्लू जायसवाल, कृष्णा गुप्ता, जगदीश गुप्ता, विजय मेघानी, नरेश गुप्ता, अजय सेठिया, सुधीर अग्रवाल, संजय जैन, इस्माइल आदि उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news