दन्तेवाड़ा

जिला अस्पताल का कलेक्टर ने किया निरीक्षण
02-Aug-2022 9:15 PM
जिला अस्पताल का कलेक्टर ने किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दन्तेवाड़ा, 2 अगस्त।
जिला अस्पताल का कलेक्टर विनीत नंदनवार ने आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल के विभिन्न भागों की गहन समीक्षा की। उन्होंने अस्पताल में मौजूद मरीजों से आत्मीय संवाद किया।

इस दौरान जिला अस्पताल के विभिन्न वार्डोंं का जायजा लिया। मरीजों का पंजीयन से दवाई वितरण की व्यवस्था की जानकारी लेकर मरीजों को निशुल्क आवश्यक दवाइयों का वितरण के निर्देश दिए। साथ ही सिविल सर्जन को निर्देश देते हुए कहा कि चिकित्सकों को बाहर से दवाइयां लिखने पर विशेष रूप से ध्यान दें।

कलेक्टर के द्वारा चिकित्सालय में संचालित आईसीयू धनवंतरी मेडिकल स्टोर, सोनोग्राफी एक्स-रे एवं अन्य यूनिट का निरीक्षण किया। साथ ही विभिन्न वार्डों में भर्ती मरीजों से मिलकर उनसे मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।उन्होंनेंं अस्पताल में समुचित साफ-सफाई की व्यवस्था बनाये रखने को कहा। औषधि भंडार कक्ष का निरीक्षण कर दवाइयों का बेहतर ढंग से भंडारण करने के निर्देश दिए।

इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आकाश छिकारा, सिविल सर्जन सह मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर आर एल गंगेश, आर एम ओ डॉक्टर देश दीपक, डॉक्टर संजय बघेल, जिला अस्पताल सलाहकार डॉ अरुणा कश्यप, मीडिया अधिकारी अंकित सिंह यूनिसेफ सलाहकार डॉ पायल मिश्रा मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news