बेमेतरा

विधायक की पहल पर तांदुला से छोड़ा पानी
03-Aug-2022 6:04 PM
विधायक की पहल पर तांदुला से छोड़ा पानी

बेरला में फसलों को बचाने की जुगत 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 3 अगस्त।
विधायक आशीष छाबड़ा की पहल पर तांदुला डैम के दरवाजे बेरला क्षेत्र के किसानों के लिए खोल दिए गए हैं । ाात हो कि खंड वर्षा तथा अल्प वर्षा से पीडि़त बेरला विकास खंड के किसान पानी की कमी से जूझ रहे थे जिससे सैकड़ों एकड़ की फसल बर्बाद होने के कगार पर आ चुकी थी।

विधायक आशीष छाबड़ा ने किसानों की मांगों को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए तत्काल ही जल संसाधन विभाग के तांदुला परियोजना के अधिकारियों से चर्चा की तथा उनसे अविलंब डैम के दरवाजे क्षेत्र के किसानों के लिए खोलने का निर्देश दिया विधायक आशीष छाबड़ा की पहल पर तांदुला डैम से 1500 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है जिससे बेरला विकासखंड के खर्रा तक पानी रात्रि तक पहुंचने की संभावना व्यक्त की जा रही है साथी टेल एरिया के सभी क्षेत्रों में पानी 24 घंटे के अंदर पहुंच जाएगा जिससे किसान अपनी खरीफ फसल को पानी की होने वाली कमी से बचा सकेंगे ज्ञात हो कि मैदानी क्षेत्र होने के कारण बेला क्षेत्र में वर्षा की कमी से फसल बर्बाद होते रही है विधायक आशीष छाबड़ा द्वारा पूर्व में भी किसानों की फसलों को बर्बाद होने ससे बचाने के लिए तांदुला डैम से पानी दिलवाया जाता रहा है और अब भी एक सजग प्रहरी की भाती, विधायक आशीष छाबड़ा द्वारा अपने सच्चे जनसेवक होने का परिचय क्षेत्र की जनता को दिया गया है, तांदुला डेम से पानी दिए जाने पर क्षेत्र के किसान ने विधायक आशीष छाबड़ा के प्रति आभार व्यक्त किया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news