गरियाबंद

किसी भी पेंशनर को बैंकिंग असुविधा नहीं होनी चाहिए
03-Aug-2022 6:07 PM
किसी भी पेंशनर को बैंकिंग असुविधा नहीं होनी चाहिए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 3 अगस्त। 
सोमवार को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के तत्वावधान में चीफ मैनेजर लाल बाबू प्रसाद गुप्ता नवापारा राजिम ने शाखा में पेंशनर मीट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम में बैंक के पन्नालाल साहू ने सभी का स्वागत किया एवं बैंक से संबंधित कई प्रकार की जानकारी से अवगत कराया। तत्पश्चात मधुसूदन शर्मा ने भी अपने अनुभव को साझा करते हुए सभी लोगों को जागरूक रहने की मंशा प्रकट किया। मैनेजर गुप्ता ने पेंशनर्स लोगों को किसी भी प्रकार से बैंकिंग असुविधा नहीं होने पर जोर दिया। जिसके लिए अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को भी पूरी तरह से निर्देशित एवं मार्गदर्शन कर चुके हैं जो सतत तत्पर रहेंगे। बैंक से संबंधित लोन लेना, इन्वेस्टमेंट, पासबुक एंट्री व अन्य सभी कार्य के लिए बैंकिंग स्टाफ दक्ष हैं।  सभी लोगों का कार्य सरलता पूर्वक संपन्न होना चाहिए, किसी को भी असुविधा नहीं होनी चाहिए। बैंक से संबंधित फर्जी कॉल मैसेज से सावधान रहें। बैंक आपकी पूरी तरह सहायता करेगा। कार्यक्रम का उद्देश्य सभी लोगों को बैंक की सुविधा से संबंधित सरलता पूर्वक लाभ मिल सके एवं अन्य जानकारी से अवगत किया जा सके।

कार्यक्रम में बालाराम साहू, दशरथ लाल कंसारी, टीएस वर्मा, श्यामलाल कोसरिया, पुरुषोत्तम निषाद, मकसूदन राम साहू, श्रीराम सोन, मधुसूदन शर्मा, गोकुल राम साहू, राजेंद्र भांडगे, घनश्याम साहू, डॉ रमेश कुमार सोनसायटी एवं बैंक के मैनेजर गुप्ता जी के साथ पन्नालाल साहू, विनायक मिश्रा, योगिता वैष्णव की उपस्थिति रही।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news