राजनांदगांव

डिवाईडर को हटाने टीएस को फडऩवीस ने लिखा पत्र
03-Aug-2022 6:45 PM
डिवाईडर को हटाने टीएस को फडऩवीस ने लिखा पत्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 अगस्त।
पूर्व पार्षद व जिला मेडिकल कॉलेज राजनंादगांव के सदस्य अशोक फडऩीवस ने गत् दिनों स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और जिला प्रशासन को पत्र लिखकर मेडिकल कॉलेज मार्ग के सामने से जीई रोड पर बने डिवाईडर को हटवाने की मांग की थी। श्री फडऩवीस ने मंत्री से जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल से आने-जाने वाले मार्ग के मध्य चौक जीई रोड पर डिवाईडर को हटाने  की मांग की। उन्होंने कहा कि डिवाईडरके कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। साथ ही चौराहे होने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होते रहती है। उन्होंने कहा कि उक्त अस्पताल के सामने से डिवाईडर को तोडक़र आगे बनाए जाने से सुविधा होगी। 
 


अन्य पोस्ट