रायगढ़

निरीक्षक रामदीन कुर्रे सहित 7 पुलिसकर्मी सेवानिवृत्त, एसपी ने शॉल-श्रीफल देकर किया सम्मानित
03-Aug-2022 10:14 PM
निरीक्षक रामदीन कुर्रे सहित 7 पुलिसकर्मी सेवानिवृत्त, एसपी ने शॉल-श्रीफल देकर किया सम्मानित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 3 अगस्त। 
31 जुलाई को पुलिस विभाग में सेवा देते अपनी 62 वर्ष की आयु की पूर्ण कर पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हो रहे जिले के सात पुलिसकर्मी जिनमें निरीक्षक रामदीन कुर्रे, सहायक उप निरीक्षक दुर्गाचरण साहू, सहायक उप निरीक्षक तेजराम पटेल, सहायक उप निरीक्षक कृष्ण कुमार गुप्ता, प्रधान आरक्षक अलबिनुस एक्का, महिला आरक्षक श्रीमती ग्रेसदानी टोप्पो का पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री अभिषेक मीना द्वारा अपने कक्ष में शॉल, श्रीफल, मोमेंटो देकर विभाग को दी गई लंबी सेवा के लिए कृतज्ञता प्रकट करते हुए उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु होने की शुभकामनाएं दिया गया।

रक्षित निरीक्षक अमरजीत खुंटे बताये कि सेवानिवृत्त हो रहे निरीक्षक रामदीन कुर्रे थाना अजाक, रक्षित केन्द्र में लंबे समय तक कार्यरत रहे, सहायक उप निरीक्षक दुर्गाचरण साहू जिले के कई थानों में सेवा देकर थाना तमनार से सेवानिवृत्त हो रहे हैं, सहायक उप निरीक्षक तेजराम पटेल थाना यातायात में सेवा दे रहे थे, सहायक उप निरीक्षक कृष्ण कुमार गुप्ता थाना भूपदेवपुर में कार्यरत थे, प्रधान आरक्षक अलबिनुस एक्का और महिला आरक्षक श्रीमती ग्रेसदानी टोप्पो रक्षित केन्द्र में कार्यरत थे, सभी विभाग को करीब 39-40 साल सेवा देकर रिटायर्ड हो रहे हैं। विदाई कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री मीना सेवानिवृत्त के स्वास्थ्य और परिवारजनों की जानकारी लेकर कहा गया कि विभाग से आगे भी किसी प्रकार की सहायता पढऩे पर निसंकोच आकर भेंट करें। समय मिले तो अपने अनुभव अधिनस्थों को शेयक करें, समाज में पुलिस की अच्छी छवि पेश करने में सहायक रहेंगे। पुलिस अधीक्षक श्री मीना द्वारा एएसपी श्री लखन पटले को सेवानिवृत्तों के पेंशन एवं देय अन्य स्वत्वों का शीघ्र निराकरण कराने का निर्देश दिया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों तथा कार्यालयीन स्टाफ द्वारा भी सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारी एवं कर्मचारियों को पुष्पगुच्छ देकर स्वास्थ्य एवं दीर्घायु होने की शुभकामनाएं दिया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news