राजनांदगांव

कांगे्रस प्रदेश अध्यक्ष ने छोटी और खोटी मानसिकता की उजागर - चौधरी
04-Aug-2022 3:41 PM
कांगे्रस प्रदेश अध्यक्ष ने छोटी और खोटी मानसिकता की उजागर - चौधरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 

राजनांदगांव, 4 अगस्त। भाजपा नेता अशोक चौधरी ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के बयान को जिसमें उन्होंने आजादी के अमृत महोत्सव को नौटंकी बताया है और कहा है कि भाजपा के लोगों का आजादी की लड़ाई में कोई योगदान नहीं है और अब आजादी के 75 में वर्ष में अमृत महोत्सव मनाकर अपना चेहरा चमकाना चाहते हैं। श्री चौधरी ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि मोहन मरकाम प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने बयान देकर अपनी छोटी और खोटी मानसिकता उजागर की है। आजादी केवल कांग्रेस की देन नहीं है, इसमें महान नेता सुभाषचंद्र बोस, भगत सिंह, उनके मित्र चंद्रशेखर आजाद और न जाने कितने लोगों की शहादत जुड़ी हुई है। 

ज्ञात हो कि आरएसएस के प्रमुख श्री हेडगेवार ने कांग्रेस के साथ मिलकर आजादी की लड़ाई शुरू की थी, लेकिन वहां पर एकाधिकार होने की वजह से उन्होंने 1930 में जब असहयोग आंदोलन महात्मा गांधी के नेतृत्व में प्रारंभ किया गया, तब श्री हेडगेवार ने जंगल सत्याग्रह के नाम से अंग्रेजों के खिलाफ  लड़ाई शुरू की, इसलिए बिना जानकारी के यह कहना कि आरएसएस का आजादी की लड़ाई में कोई योगदान नहीं है, गलत है।

यह सही है कि महात्मा गांधी के नेतृत्व में आजादी की लड़ाई लड़ी गई। जिसमें नेताजी सुभाषचंद्र बोस, भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद और न जाने कितने वीरों को भुला दिया और आजादी का श्रेय कांग्रेस पार्टी के शासन होने के कारण केवल कांग्रेसी को दिया गया, लेकिन अमृत महोत्सव को नौटंकी बताने वाले मोहन मरकाम के वक्तव्य की हम निंदा करते हैं और इसका सर्वत्र निंदा होनी चाहिए। मोहन मरकाम को अपने इस बयान के लिए सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news