कोरिया

मृत को 16 दिन बाद बूस्टर डोज, मोबाइल पर मैसेज भी !
04-Aug-2022 3:51 PM
मृत को 16 दिन बाद बूस्टर डोज, मोबाइल पर मैसेज भी !

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया) 4 अगस्त।
कोरिया जिले के पटना क्षेत्र में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। वहां मृत व्यक्ति को 16 दिन बाद बूस्टर डोज लग गया। 16 पहले जिस व्यक्ति की मौत हो गई थी, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उन्हें भी बूस्टर डोज लगा दिया। इतना नहीं बूस्टर डोज का मैसेज उनके मोबाइल पर भी आ गया। इस मामले का खुलासा मृत व्यक्ति के भतीजे ने अपने मृत चाचा के मोबाइल पर बूस्टर डोज का मैसेस आने पर हुआ। मैसेज देख युवक हैरान है कि स्वास्थ्य विभाग कैसे मृत व्यक्ति को टीका लगा रहा है। 
11  जुलाई को अपोलो बिलासपुर हुई थी मृत्यु बैकुंठपुर जनपद के ग्राम सचिव सुरेन्द्र बहादूर सिंह का निधन 11 जुलाई को अपोलो मेंं हो गया। उनके अंतिम संस्कार के बाद अन्य कार्यक्रम रीवा में सम्पन्न हुए।

16 दिन बाद 27 जुलाई को उनके मोबाईल नंबर पर दोपहर 1.31 बजे एक मैसेज आया। कोविड वैक्सीन के बेस्टर डोज लगाने का सफलता पूर्वक का मैसेज था। फिर उनके भतीजे ने लिंक पर जाकर प्रमाण पत्र डाउनलोड किया उसमें उनके चाचा का नाम आया। मैसेज में बताया गया कि प्रिकॉसन डोज कोविशील्ड सफलता पूर्वक लग चुका है। बूस्टर डोज का प्रमाणपत्र वैक्सीनेशन को लेकर हो रहा फर्जीवाड़ा, कई मामले आए सामने जिले में स्वास्थ्य विभाग बूस्टर डोज का 100 फीसदी टीकाकरण करने को लेकर ताबड़तोड़ अभियान चलाया जा रहा है।


 भ्रष्टाचार और आंकडों मे लापरवाही का पर्याय बन चुका स्वास्थ्य विभाग ने ऐसे कई कारनामे का चुके है, कुछ माह पूर्व भी मृत व्यक्ति को वैक्सीन लगाने का मामला सामने आया था।
  इसके अलावा कुछ युवाओं को मालूम नही है, उनको भी वैक्सीन लगाए जाने का मैसेज आ चुका है

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news