बस्तर

हर घर तिरंगा केवल अभियान नहीं बल्कि अभिमान की बात-बाफना
04-Aug-2022 4:05 PM
हर घर तिरंगा केवल अभियान नहीं बल्कि अभिमान की बात-बाफना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 4 अगस्त।
आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम की कड़ी में हर घर तिरंगा अभियान को मजबूत करने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जनता से किये गए आव्हान पर छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा संगठन की ओर से जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त किये गए प्रभारी पूर्व विधायक संतोष बाफना ने क्षेत्र की जनता से स्वाधीनता दिवस के अवसर पर 9 से 15 अगस्त तक अपने घरों पर तिरंगा फहराने की अपिल जारी की है।

कहा है कि, आजादी के अमृत महोत्सव काल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने ध्वज संहिता में संशोधन करने व झंडा फहराने की प्रक्रिया को आसान करने से नागरिकों में राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान व जुड़ाव और अधिक गहरा होगा।
 
भारत की आजादी के लिए जिन वीर क्रांतिकारियों ने अपना सर्वस्व अर्पित किया, देश की युवा पीढ़ी को अपने पूर्वजों का स्मरण करना होगा। हमारी नई युवा पीढ़ी को ऐसे बलिदानियों के बारें में अधिक से अधिक जानकारी हो एवं उन्हें आजादी की महत्ता को समझाने के लिए नागरिक अपने घर के सबसे कनिष्ठ सदस्य से तिरंगा अपने घरों पर फहराने का कार्य करें, ताकि स्वाधीनता संग्राम के वीरों की गौरव गाथा को युवा पीढ़ी तक पहुॅचाकर उनमें देशभक्ति का भाव बढ़ाया जा सके।
 
पूर्व विधायक बाफना ने क्षेत्र की जनता से आग्रह कर कहा है कि, इस आजादी के अमृत महोत्सव में बढ़ चढक़र सभी नागरिक हिस्सा लें। क्योंकि हर घर तिरंगा केवल अभियान नहीं बल्कि भारतीय होने के नाते यह हमारे अभिमान की बात है।  इसलिए आदर्श ध्वज संहिता के मानदंडों के अनुरूप व तिरंगे का सम्मान बनाये रखते हुए अपने घरों और संस्थानों में राष्ट्रध्वज फहराकर भारतीय नागरिक होने का फर्ज अदा करें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news