कोरिया

खेती पिछड़ी, किसान बारिश को मान रहे है खेतों के लिए अमृत
04-Aug-2022 4:31 PM
खेती पिछड़ी, किसान बारिश को मान रहे है खेतों के लिए अमृत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 4 अगस्त।
कोरिया जिले में बारिश के अभाव में कई क्ष़ेत्रों में सूखे की स्थिति निर्मित हो गयी इसी बीच जिले में तीन दिनों से बारिश का क्रम शुरू हो गया। जिले भर में कभी रूक रूक कर तो कभी लगातार बारिश हो रही है, जिससे गर्मी से काफी कम राहत मिली है, जबकि हो रही बारिश को किसान अमृत मान रहे है।

जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर व आस पास के क्षेत्रों में सायं के समय लगातार दो दिनों तक काफी देर तक झमाझम बारिश हुई इसके बाद तीसरे दिन सुबह से ही झड़ी लगा दी। सावन माह के पहला पखवाडा बीत जाने के बाद भी  बारिश उतनी नही हुई कई दिनों तक बारिश थमी रही जिसके कारण खेतों में पानी का भराव कम हो गया था और खेतों में दरारें पडऩे लगी थी इसे लेकर किसानों की चिंता बढ़ गयी थी। 

किसानो के चिंता के बीच  सावन के अंतिम समय में बारिश का क्रम शुरू हो गया जिससे कि किसानों को राहत मिल गयी। जिले में मंगलवार, बुधवार को शाम होते होते उमडतें बादल जमकर बरसे इसके बाद गुरूवार को तो सुबह से ही हल्की बारिश की झड़ी लगी रही  जो दोपहर तक चलती रही। अब जाकर लगा कि सावन की झड़ी लग गयी जबकि सके पूर्व बारिश होती थी ओर कुछ देर के बाद बारिश थम जाती थी। इस वर्ष आषाढ़ के महीने में भी जिस उम्मीद के साथ बारिश होनी चाहिए थी वह नही हुई और आषाढ़ बीत गया जब सावन आया तो शुरूआत अच्छी हुई लेकिन बाद में बारिश थम गयी और कई कई दिनों तक सूखे की स्थिति रही  जिससे कि सावन के महीने में धूल उडने लगी थी लेकिन अब जाकर फिर से मानसून सक्रिय हुआ और बारिश शुरू हो गयी। जिससे कि अब खेतों की प्यास बुझने लगी है बारिश की कम के कारण खेतों में पानी का अभाव होने के कारण धान के पौधे सूखने लगे थे और खेतों में दरारे आने लगी थी।

बारिश के साथ ही रोपा कार्य में तेजी
जिले के कई क्षेत्रों में विगत तीन दिनो से लगातार बारिश हो रही है इसके साथ ही अब खेतों में रोपाई कार्य फिर जोर पकडऩे लगा। जिले में बारिश की कमी के कारण धान की रोपाई का कार्य आधा अधुरा पड़ा हुआ था पानी की कमी से धान की रोपाई कार्य नहीं हो पा रहा था हाल में शुरू हुई बारिश के बाद फिर से धान की रोपाई का कार्य तेजी से शुरू हो गया। 
अब तक जिले में पानी की कमी के चलते धान रोपाई का कार्य बुरी तरह से प्रभावित हुआ था अधिकांश क्षेत्रों में रोपा कार्य काफी पिछड़ चुका था लेकिन अब जिस तरह से बारिश की शुरूआत हुई है इसे देखते हुए तेजी से बचे धान की रोपाई कार्य में तेजी आ गयी है यदि इसी तरह आगामी कुछ दिनों तक बारिश होती है तो पिछडी रोपा कार्य पूरा कर लिया जायेगा और धान की खेती संभल सकती है।

कम वर्षा वाले क्षेत्रों में नजरी आंकलन
राज्य सरकार द्वारा पिछले दिनों कम वर्षा वाले क्षेत्रों के संबंध में रिपोर्ट मंगाई गयी थी। जिसमें कोरिया जिले के सोनहत तहसील में  बीते 1 अगस्त की स्थिति तक 60 प्रतिशत कम वाले क्षेत्रों में चिंहांकित किया गया। जिसके कारण कम वर्षा वाले क्षेत्रों में आयुक्त राहत राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा कलेक्टर को नजरी आंकलन करने के निर्देश दिये। वही बारिश नही होने के कारण पूरे कोरिया जिले केा सूखाग्रस्त जिला घोषित करने की मॉग भी उठती रही है।

नहरों से छोड रहे थे पानी  
इस वर्ष अब तक जिले में औसत से भी कम बारिश दर्ज की गयी है। खेतों में पानी की कमी को देखते हुए जिन क्षेत्रों में बांध बनाये गये है वहॉ से नहरों के माध्यम से किसानों के  खेती के लिए पानी छोड़ा जा रहा था ताकि धान की रोपाई कार्य समय पर पूरा किया जा सके। इस वर्ष बारिश के कमी के कारण बांधा में भी जल भराव कम है और रबी के फसलों के लिए भी पानी चाहिए ऐसे में चिंता बनी हुई है। अभी  भी यदि अच्छी बारिश होती है तो बांधों में जल भराव हो सकेगा अन्यथ इस वर्ष रबी फसलों के लिए नहरों से सीमित पानी मिलने की संभावना है। इस वर्ष अब तक हालत यह है न तो बांध भरे है और न ही जिले के नदी नाले में ही उफान देखा जा रहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news