बेमेतरा

खिलोरा से भोरमदेव के लिए रवाना हुए कांवरिये
04-Aug-2022 5:46 PM
खिलोरा से भोरमदेव के लिए रवाना हुए कांवरिये

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 4 अगस्त।
विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खिलोरा से मां मौली कांवड़ यात्रा समिति के तत्वाधान में ग्राम खिलोरा समेत आसपास के गांव के सैकड़ों शिव भक्तों ने कावड़ यात्रा निकाली । 

ग्राम खिलोरा से कावड़ यात्रा शुरू होकर बेमेतरा जिला मुख्यालय होते हुए भोरमदेव पहुंची। जहां कांवरियों ने पवित्र जल से भगवान शिव का जलाभिषेक किया । गांव से कावड़ यात्रा निकलने के दौरान किसान नेता योगेश तिवारी उपस्थित थे । यहां उन्होंने भगवान शिव की विशेष पूजा अर्चना कर कांवरियों को भोरमदेव के लिए रवाना किया। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के लोगों की खुशहाली व समृद्धि की कामना की ।  किसान नेता की ओर से कांवरियों के लिए गांव में भोजन की व्यवस्था की गई थी । कांवरिया गाजे बाजे के साथ भगवान शिव के भजनों पर झूमते हुए भोरमदेव के लिए रवाना हुए । इस दौरान भगवान शिव के जयकारा से माहौल शिवमय हो गया। कांवरिये बोल बम का नारा है, बाबा एक सहारा है उद्घोष से कर रहे थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news