बेमेतरा

कलेक्टर जनचौपाल में 30 आवेदन
04-Aug-2022 5:48 PM
कलेक्टर जनचौपाल में 30 आवेदन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 4 अगस्त।
कलेक्टर  जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने मंगलवार को साप्ताहिक जनचौपाल के दौरान जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आवेदन के साथ पहुंचे आम लोगों की समस्या और शिकायतों को बारी-बारी से पूरी गंभीरता के साथ सुनी और संबंधित अधिकारियों को आवेदनों का नियमानुसार शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। संयुक्त जिला कार्यालय के दृष्टि-सभाकक्ष में प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाली जनचौपाल में कुल 30 आवेदन प्राप्त हुए।   

कलेक्टर जन चौपाल में ग्राम कठिया निवासी प्रमोद कुमार साहू द्वारा एक निजी विद्यालय की लापरवाही के कारण परीक्षा से वंचित करने के संबंध में, ग्राम खिसोरा निवासी संगीता द्वारा एपीएल राशन कार्ड को निरस्त कर प्राथमिकता राशनकार्ड बनाने के संबंध में, धान संग्रहण केन्द्र ग्राम पंचायत लेंजवारा में कार्यरत श्रमिकों ने अपने पारिश्रमिक राशि दिलाये जाने के संबंध में, सिंघौरी निवासी दशरथ साहू ने घर के सामने आने-जाने के रास्ते से अतिकम्रण हटाये जाने के संबंध में, ग्राम चिल्फी निवासी भागीरथी बंजारे द्वारा किराना दुकान व संलग्न नया दुकान तुड़वाने के संबंध में, ग्राम सिलघट निवासी जयलाल द्वारा लिखित स्टाम्प पेपर में प्रमाणीकरण करने के संबंध में आवेदन दिए। इसके अलावा राशन कार्ड बनवाने, विधवा पेंशन दिलवाने, आबादी पट्टा दिलवाये जाने आदि से संबंधित आवेदन जनचौपाल में दिए। कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को नियमानुसार इसका निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होने अधिकारियों से कहा कि यदि तकनीकि कारणों से आवेदनों का निराकरण नहीं हो पा रहा हो तो इसकी सूचना संबंधित आवेदक को भी दी जाये। इस अवसर पर अपर कलेक्टर सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news