राजनांदगांव

खंभे से गिरकर मजदूर की मौत
04-Aug-2022 6:09 PM
खंभे से गिरकर मजदूर की मौत

जांच बाद ठेकेदार-सुपरवाईजर पर मामला दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 4 अगस्त।
छुईखदान पुलिस द्वारा कुलीकसा रोड में माह अप्रैल में बिजली पोल में बिना सुरक्षा  सामान के चढक़र काम करने वाले मजदूर की करंट और गिरकर मौत के मामले में जांच पश्चात सुपरवाईजर और ठेकेदार के ऊपर धारा 304 दर्ज कर दिया गया। 

मिली जानकारी के अनुसार उक्त मामले पर जांच किया गया एवं घटना के समय मौके में उपस्थित रहे गवाहों का कथन लिया गया। जिसमें जानकारी सामने आई कि गौरव भोजवानी इंटर प्राईजेस प्रोपराईटर राजनंादगांव द्वारा डिवीजन खैरागढ़ विद्युत विभाग से सन् 2021-22 में ग्राम कुलीकसा ग्राम की ओर से बिजली पोल गड़ाने एवं केबल वायर खींचने का टेंडर लिया गया था। उक्त टेंडर कार्य में जगन्नाथ वर्मा को सुपरवाईजर के रूप में नियुक्त किया गया था। जिनके द्वारा देखरेख किया जा रहा था। 

उक्त कार्य में बिजली पोल गढाने तथा केबल वायर खींचने के लिए मजदूरों के रूप में नैन सिंह जंघेल, भूपेश साहू, नरेश कुमार जंघेल एवं मृतक जितेन्द्र धुर्वे से मजदूरी कार्य करवाया जा रहा था। जिसमें 3 अप्रैल 2022 को ग्राम कुलीकसा रोड की ओर से केबल वायर खींचने एवं लगाने का काम चल रहा था कि बिजली पोल खंभा में जितेन्द्र धुर्वे चढ़ा हुआ था। केबल वायर को खंभा में लगाकर नीचे उतर ही रहा था कि उसी दौरान मृतक को करंट लगने एवं पैर के अचानक फिसल जाने से जमीन में गिर गया। जिससे मृतक को अंदरूनी चोंट लगने से बेहोशी की हालत में सीएचसी छुईखदान ले जाया गया। भर्ती करने के पहले डॉक्टर द्वारा चेक करने पर मृत्यु होना बताया गया।

उक्त मामले में जांच के दौरान बताया गया कि बिजली का काम कर रहे मजदूरों की देखरेख उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी ठेकेदार एवं सुपरवाइजर की होती है, परन्तु जिस वक्त यह घटना हुई, उस वक्त मृतक ने सुरक्षा संसाधनों को नहीं पहना था। जिसके कारण उसकी मृत्यु हो गई। जिसमें सुपरवाइजर और ठेकेदार की लापरवाही सामने आया है। जिसके चलते उक्त मामले पर दोनों पर धारा 304 दर्ज किया गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news