राजनांदगांव

वृहद सम्मान समारोह : 125 से लोगों का सम्मान
04-Aug-2022 6:33 PM
वृहद सम्मान समारोह : 125 से लोगों का सम्मान

शिवगंगा महाआरती की 50वीं कड़ी पूर्ण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 अगस्त।
शहर में नदियों के संरक्षण-संवर्धन दिशा में आध्यात्मिक रूप से लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही शिवगंगा महाआरती की 50वीं कड़ी पूर्ण होने पर एक वृहद सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी, विधायक छन्नी साहू, महापौर हेमा देशमुख शामिल हुई। अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम शहर के वरिष्ठ नागरिक लाला झा व आशा झा का सम्मान किया गया। साथ ही महाआरती के फिलाटैली डाक टिकट का विमोचन किया गया। इस अवसर पर सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 125 से अधिक लोगों को सम्मानित किया गया।

शहर के मोहारा स्थित शिवनाथ नदी तट पर प्रतिमाह के प्रदोष तिथि पर शिवगंगा महाआरती का आयोजन किया जाता है। नदियों को महाआरती के माध्यम से आध्यात्मिक रूप से जोड़ते लोगों में नदियों के संरक्षण-संवर्धन की भावना जागृत करने के उद्देश्य से शिवगंगा महाआरती समिति, आराध्य शिक्षा एवं सेवा समिति, राष्ट्रीय मासिक पत्रिका द ट्रायो द्वारा आयोजन किया जाता है। वर्ष 2018 से शुरू किए गए इस महाआरती के निरंतर आयोजन की 50वीं कड़ी संपन्न होने पर समिति द्वारा शहर में वृहद सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

समारोह में मुख्य अतिथि संसदीय सचिव इंदशाह मंडावी व अध्यक्षता महापौर हेमा देशमुख ने की। समारोह में खेल, कला, साहित्य, चिकित्सा, गीत, संगीत, वृक्षारोपण, जन जागरूकता, रक्तदान, समाज सेवा, जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, राजनीति, उद्योग, महिला सशक्तिकरण, छत्तीसगढ़ी संस्कृति, कृषि, पशु सेवा, गौ सेवा, पत्रकारिता, कोरोना वारियर्स, वृक्षारोपण और स्वच्छता दीदियों के समान सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लगभग 125 से अधिक लोगों को सम्मानित किया गया।

समारोह में संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी ने कहा कि हर क्षेत्र में सम्मान किया गया है, ऐसा सम्मान काफी दिनों बाद देखने को मिला है। उन्होंने कहा कि नदियों के संरक्षण-संवर्धन की दिशा में किया जा रहा उनका कार्य सराहनीय है। महापौर हेमा देशमुख ने नदियों के संरक्षण-संवर्धन की दिशा में कार्य करने के लिए समिति का आभार जताते कहा कि कोई भी ऐसा क्षेत्र नहीं छूटा है। जिसमें उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित नहीं किया गया हो। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री शाहिद भाई ने कहा कि यह काफी सराहनीय कार्य है कि नदियों के संरक्षण-संवर्धन के लिए शिवगंगा महाआरती निरंतर आयोजित हो रही है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन से अन्य लोगों को प्रेरणा लेकर अन्य जगहों पर भी इसी तरह के आयोजन करना चाहिए। 

स्वागत भाषण देते आयोजन समिति के संस्थापक अध्यक्ष आलोक शर्मा ने बताया कि शिवगंगा महाआरती के आयोजन की शुरुआत तेजी से दूषित होती नदियों के संरक्षण को लेकर जनजागरूकता फैलाने के उद्देश्य से की गई है। इसे आध्यात्मिक रूप से जोडक़र लोगों को नदियों के संरक्षण-संवर्धन की दिशा में जागरूक किया जा रहा है।

समारोह के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 125 से अधिक लोगों को प्रतीक चिन्ह और शुभकामना पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं स्वच्छता दीदियों को प्रतीक चिन्ह के साथ वॉटर कैन भेंट दिया गया। 

समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में छन्नी चंदू साहू, धनेश पटिला, गीता घासी साहू, मधुसूदन यादव, बिरेश ठाकुर, विवेक वासनिक, शाहिद भाई, नीलू शर्मा, अनिल मानिकपुरी, आसिफ अली, रूपेश दुबे, सचिन अग्रहरि, ऋषि शास्त्री समेत अन्य लोग शामिल थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news