बस्तर

खिलाडिय़ों के लिए नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार की रेवडिय़ां बांटने मैदान तैयार किया गया- संजय पाण्डेय
04-Aug-2022 8:57 PM
खिलाडिय़ों के लिए नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार की रेवडिय़ां बांटने मैदान तैयार किया गया- संजय पाण्डेय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 4 अगस्त।
आज भारतीय जनता पार्टी जगदलपुर द्वारा इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम में हुए अनियमितता के संबंध में मैदान का अवलोकन किया गया।

विदित हो कि लगभग 15 करोड़ रुपये ख़र्च करने के बाद लगभग दो माह पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मैदान का उद्घाटन किया था, लेकिन पहली ही बारिश में निर्माण कार्य में हुए भ्रष्टाचार को उजागर कर दिया। भारी नारेबाज़ी के बीच जब भाजपा नेता वहाँ पहुँचे तो स्टेडियम में ताला जड़ा पाया गया, जिससे भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी रोष देखा गया, कुछ देर बाद एक कर्मचारी द्वारा आकर ताला खोल दिया गया।

इस अवसर पर संजय पांडे नेता प्रतिपक्ष नगर निगम ने आरोप लगाते कहा कि इस इंदिरा स्टेडियम को बनाने में बहुत अनियमितता की गई है।

निर्माण एजेंसी के ठेकेदार,अधिकारियों और नेताओं ने अपनी जेब भरने में किसी प्रकार की कमी नहीं की है। मैदान के निर्माण के प्रारंभ से ही अपने द्वारा चयनित ठेकेदार को फ़ायदा दिलाने को ध्यान में रखकर निविदाएँ बार-बार बदली जाती रही तथा निविदा की शर्तों में ऐसे ऐसे शर्तें जोड़े गये, जिससे छत्तीसगढ़ के सभी ठेकेदार निविदा में भाग लेने से वंचित हो गये।

संजय पांडे ने आरोप लगाया कि अपने पसंद के ठेकेदार से कार्य कराने के चक्कर में अधिकारियों ने ये भी ध्यान नहीं दिया कि जिस निविदाकार से लगभग  7 करोड़ का ग्रास सिंथेटिक टफऱ् बिछाने का काम दिया, उसके पास इस कार्य का पर्याप्त अनुभव भी नहीं है। जो टर्फ बाज़ार में 25-26 सौ रुपये में उपलब्ध है, उसे लगभग 6 हज़ार रुपये प्रति मीटर से खऱीदा गया है। इससे यह स्पष्ट है कि भ्रष्टाचार की रेवड़ी न केवल ठेकेदार, भ्रष्ट अधिकारी बल्कि नेताओं ने भी छककर खाई है।

नगर मंडल के अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने आरोप लगाया कि पीडब्ल्यूडी की इस निविदा में 25 फीसदी अधिक दर में स्वीकृति दी गई, जबकि लगभग सभी निविदाएँ माइनस पर्शेंट में किए जाते हैं।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की खेलो इंडिया मद से एस्ट्रोटर्फ बिछाने का लगभग सात करोड़ की स्वीकृति तथा शेष कार्य केंद्र सरकार की सीएसआर मद से स्वीकृति दी गई है। राज्य सरकार ने इसमें अपना कोई अंश नहीं लगाया है, इसलिए अधिकारी और नेताओं ने जमकर भ्रष्टाचार किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से जाँच का आदेश देकर दोषी नेताओं और अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की है।

इस अवसर पर जिला महामंत्री रामाश्रय सिंह नगर मंडल अध्यक्ष सुरेश गुप्ता नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे पार्षद दिगंबर राव,निर्मल पानीग्राही,राजपाल कशेर,नीलम यादव,ममता पोटाई,अतुल कौशल,संतोष त्रिपाठी राजा यादव राकेश तिवारी अतुल सिंम्हा शशिनाथ पाठक प्रकाश झा योगेश शुक्ला योगेश ठाकुर रोशन झा लाला महावर रितेश सोनी, रवि कश्यप संतोष बाजपाई योगेश मिश्रा बंटू पांडे दिलीप झा, रिंकू तेजपाल शर्मा, सुरेश कश्यप शिरीष मिश्रा आशुतोष आचार्य गीता नाग, कृष्णा राय, राज पांडे, रमा प्रजापति, बसन्ती श्राफ, प्रमिला, अलका सेंगर, पवन नाग और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news