राजनांदगांव

सुकमा की महिला नक्सली गढ़चिरौली में गिरफ्तार
05-Aug-2022 12:49 PM
 सुकमा की महिला नक्सली गढ़चिरौली में गिरफ्तार

नक्सल शहीद सप्ताह के आखिरी दिन मिली सफलता
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 अगस्त।
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली पुलिस ने नक्सली शहीद सप्ताह के आखिरी दिन एक महिला नक्सली को धरदबोचा है। महिला नक्सली मूलत: छत्तीसगढ़ के सुकमा की रहने वाली है। उस पर दो लाख रुपए का ईनाम घोषित है। एसपी अंकित गोयल के मुताबिक नक्सली शहीद सप्ताह के आखिरी दिन गिरफ्तारी हुई है। महिला नक्सली पर कई थानों में नामजद मामले दर्ज हैं।

बताया जा रहा है कि 28 जुलाई से 3 अगस्त के बीच शहीद सप्ताह के दौरान एटापल्ली के अंतर्गत पोमके क्षेत्र में नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की जा रही थी। इसी दौरान एक महिला नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार किया। महिला नक्सली का नाम मुडे हिडमा मडावी है। वह कसनसूर दलम की सदस्य है। पुलिस ने पूछताछ में उसे छत्तीसगढ़ के सुकमा का निवासी बताया है। एसपी का कहना है कि नक्सलियों को मुख्यधारा में लाने के प्रयास के साथ नक्सल गतिविधि पर काबू पाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news