राजनांदगांव

मोहनी ज्वेलर्स में साल में दूसरी बार छापा, जसराज ज्वेलर्स में खंगाले रिकार्ड
05-Aug-2022 12:56 PM
मोहनी ज्वेलर्स में साल में दूसरी बार छापा, जसराज ज्वेलर्स में खंगाले रिकार्ड

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 अगस्त।
शहर में पिछले दिनों इनकम टैक्स छापे के बाद शुक्रवार को केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने कुछ सराफा कारोबारियों के घर छापामार कार्रवाई की। चर्चा है कि ईडी की 3 टीमें अलग-अलग रास्ते से जौहरियों के दुकान और घर में पहुंची। एक साथ ईडी ने मोहनी ज्वेलर्स और नंदई चौक स्थित जसराज बैद ज्वेलर्स में दबिश दी। मोहनी ज्वेलर्स में सालभर पहले भी डीआरआई ने छापा मारा था।

इस दौरान ईडी ने पूछताछ के लिए कारोबारियों को भी हिरासत में लिया था। इधर जसराज बैद ज्वेलर्स के घर भी अफसरों ने पूछताछ की। अफसरों की ओर से पूरे मामले को लेकर अधिकृत जानकारी नहीं मिली है, लेकिन ईडी ने पुख्ता सूचना के आधार पर स्वर्ण आभूषण कारोबारियों को घेरा है।

बताया जा रहा है कि दोनों ज्वेलर्स के अलावा संचालकों के घरों में भी ईडी अफसर जांच कर रहे हैं। घरों के बाहर सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ के जवान तैनात किए गए। सीआरपीएफ की एक विशेष टीम को ईडी ने अपने साथ रखा था। अफसरों के घर में दाखिल होते ही जवानों ने मोर्चा सम्हाल लिया। बहरहाल ईडी की कार्रवाई घंटो चली।

गौरतलब है कि तीन दिन पहले इन्कम टैक्स की टीम ने फ्लैक्स कारोबारियों को अपने जद में लिया था। स्थानीय फ्लैक्स व्यवसायी के अतिरिक्त खैरागढ़ में भी इन्कम टैक्स ने छापामार कार्रवाई की थी। सिलसिलेवार केंद्रीय एजेंसियों के इस कदम से व्यवसायिक जगत में खलबली मची हुई है। वहीं प्रशसानिक अमला भी सन्न हो गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news