राजनांदगांव

नांदगांव के ग्रामीण वार्ड पुराना और नया ढाबा के बाशिंदे नशाखोरी के खिलाफ एकजुट
05-Aug-2022 1:42 PM
नांदगांव के ग्रामीण वार्ड पुराना और नया ढाबा के बाशिंदे नशाखोरी के खिलाफ एकजुट

 लालबाग थाना में महिला-पुरूषों ने की शिकायत 
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 अगस्त।
शहर के देहात वार्ड नया और पुराना ढाबा के बाशिंदों ने शुक्रवार को अवैध शराब और गांजा की बिक्री पर लगाम कसने के लिए पुलिस से लिखित शिकायत की है। लालबाग थाना प्रभारी के नाम महिला और पुरूषों ने शिकायत पत्र में मौजूदा स्थिति की जानकारी दी है। वार्डवासियों का कहना है कि वार्ड में रोजाना आदतन शराबियों के व्यवहार से  लोगों को परेशानी हो रही है। खासतौर पर नशा के माहौल से बच्चों पर विपरीत असर पड़ रहा है। वार्ड नं. 4 के लोगों ने थाना प्रभारी से तत्काल अवैध शराब बेचने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।  नया और पुराना ढ़ाबा में अवैध शराब के कारोबार से आम लोगों का सुकून चली गई है। शिकायत करने वालों में भाजपा पार्षद शिव वर्मा, राहुल कुमार, दीपा समेत अन्य लोग शामिल हैं।
 

अभद्र व्यवहार से महिलाएं परेशान
नशेडिय़ों के चलते अभद्र व्यवहार का शिकार क्षेत्र की युवती और महिलाएं हो रही है। आवाजाही के दौरान आदतन नशेड़ी महिलाओं पर छींटाकसी भी कर रहे हैं। स्थानीय स्कूल मैदान में नशेडिय़ों का जमावड़ रहता है। पूर्व पार्षद सलिता वर्मा का कहना है कि वार्ड में छोटे से बच्चे भी शराब और गांजा पीने के आदी हो गए हैं। पूर्व में भी शिकायत की गई है, लेकिन उस पर कार्रवाई नहीं हुई है। रोजाना स्कूल के मैदान में नशेडिय़ों की मौजूदगी से वार्ड का वातावरण दूषित हो रहा है और लोग परेशान हंै। उन्होंने कहा कि नशाखोरी से लगाम नहीं होने के कारण छोटे बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news