रायगढ़

एनटीपीसी लारा से तांबा केबल चोरी करने वाले 4 गिरफ्तार
05-Aug-2022 7:12 PM
एनटीपीसी लारा से तांबा केबल चोरी करने वाले 4 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 5 अगस्त।
पुसौर पुलिस द्वारा कल एनटीपीसी लारा के कोल हैंडलिंग के पास बने कंट्रोल रूम में लगा तांबे का केबल चोरी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक मांड पर भेजा गया है।

बीती रात्रि सीआईएसएफ के निरीक्षक टीकम चंद्र साहू द्वारा थाना प्रभारी पुसौर उप निरीक्षक गिरधारी साव को प्लांट के कंट्रोल रूम के पास से करीब 18 मीटर केबल वायर की चोरी कर प्रतिबंधित एरिया के बाहर ले जा रहे कमल चैहान, गजानंद साव, गुरुदेव बंजारा और सरोज गुप्ता को सीआईसीएफ की गस्त पार्टी द्वारा पकडऩे की जानकारी दिया गया। सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी पुसौर अपने स्टाफ के साथ एनटीपीसी लारा प्लांट पहुंचे। मौके पर चार आरोपियों से 18 मीटर तांबा वायर कीमत 86000 का जब्त कर आरोपियों को नकबजनी के अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी रायगढ़ के न्यायालय पेश किया गया है। 

आरोपियों की गिरफ्तारी एवं मशरूका की बरामदगी में थाना प्रभारी पुसौर उपनिरीक्षक गिरधारी साव के साथ सहायक उपनिरीक्षक हेम सागर पटेल, सउनि के.ए.स जगत, प्रधान आरक्षक शिव प्रसाद पैकरा एवं हमराह स्टाफ की अहम भूमिका रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news