राजनांदगांव

सरकारी एजेंसियों के दुरूपयोग के खिलाफ महापौर ने उठाई आवाज
05-Aug-2022 7:28 PM
सरकारी एजेंसियों के दुरूपयोग के खिलाफ महापौर ने उठाई आवाज

रायपुर में हुए प्रदर्शन में केंद्र की जमकर खिलाफत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 अगस्त।
  केंद्र सरकार की मोदी सरकार द्वारा सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग के विरोध में छत्तीसगढ़ प्रदेश की राजधानी रायपुर में कांग्रेस पार्टी ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया  गया। 

मुख्यमुंत्री भूपेश बघेल , प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम एवं सरकार के मंत्रियों की उपस्थिति में राजनांदगांव महापौर हेमादेशमुख ने केंद्र सरकार को ललकारते कहा कि केंद्र में जब से भाजपा का शासन है, तब से एजेंसियों का खुलकर दुरूपयोग हो रहा है। गैर भाजपा राजनीतिक दलों को सीधे निशाना बनाया जा रहा है। 

केंद्रीय एजेंसियों को राजनीतिक फायदे के लिए भाजपा और मोदी सरकार इस्तेमाल कर रही है। श्रीमती देशमुख ने कहा कि मोदी सरकार यह भूल गई है कि सत्ता पर किसी का एकाधिकार नहीं होता। यह सोंचना कि केंद्रीय जांच एजेंसियों के माध्यम से लोकतंत्र को कुचला जा सकता है। यह सरासर गलतफहमी है। 

लोकतंत्र का लोकतंत्र को खत्म करने के मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे विपक्ष के बिना कोई भी लोकतंत्र मजबूत रह नहीं सकता। खास बात ये रही कि राजनांदगांव महापौर हेमा देशमुख का भाषण अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के फेसबुक वॉल पर लाइव चलता रहा। इस दौरान इशाक खान, भागचंद, मधुकर बंजारे, एजाजउर रहमान, मामराज अग्रवाल, प्रभात गुप्ता, अरविंद वर्मा, शरद पटेल, अवधेश प्रजापति, सिद्धर्थ डोंगरे, मनीष साहू और राजेश गुप्ता चंपू उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news