दन्तेवाड़ा

रायपुर के डॉक्टरों ने बच्चों की जांच की जिला अस्पताल में स्वास्थ्य शिविर
05-Aug-2022 8:23 PM
रायपुर के डॉक्टरों ने बच्चों की जांच की जिला अस्पताल में स्वास्थ्य शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दन्तेवाड़ा, 5 अगस्त।
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत जिला अस्पताल में चिरायु कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें राज्य शासन के निर्देशानुसार सुयश हॉस्पिटल रायपुर से विशेषज्ञ कार्डियोलॉजिस्ट एवं न्यूरोलॉजिस्ट के द्वारा बच्चों की जांच की गई। 

जिले के विभिन्न ब्लॉक से 0 से 18 वर्ष तक के बच्चों को स्क्रीनिंग कर जिला चिकित्सालय में विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा बेहतर उपचार किया गया। हेल्थ कैंप में सभी बच्चों का पंजीयन किया गया, जिसमें 27 बच्चों का कार्डियक जांच किया गया। जिसमें 7 बच्चों का उपचार हेतु चिन्हांकन किया गया है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर. एल. गंगेश ने बताया कि जिले में लगातार चिरायु योजना के तहत बच्चों के लिए हेल्थ कैंप का आयोजन किया जा रहा है जिसमें गंभीर रूप से ग्रसित बच्चों के उपचार के लिए उच्च चिकित्सालय भेजा जा रहा है।

शिविर में नोडल अधिकारी डॉ. एस. मंडल, जिला अस्पताल सलाहकार अरुणा कश्यप और मीडिया अधिकारी अंकित सिंह सहित समस्त चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट