सरगुजा

छात्रों की समस्याएं दूर करना हमारा कर्तव्य-अभाविप
05-Aug-2022 8:41 PM
छात्रों की समस्याएं दूर करना हमारा कर्तव्य-अभाविप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,5 अगस्त।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अंबिकापुर के महाविद्यालय के कार्यकर्ताओं द्वारा सरगुजा संभाग के सबसे बड़े शासकीय राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में नय प्रवेशी छात्र-छात्राओं के समस्याओं को दूर करने के लिए छात्र सहायता केंद्र (हेल्प डेस्क) लगाकर लगातार छात्र छात्राओं के समस्याओं को दूर कर रहे हैं।

 अभाविप के कार्यकर्ताओं का कहना है कि छात्र हित में कार्य करना ही हमारा मूल उद्देश्य है, छात्रों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो, इसकी चिंता हम निरंतर करते हैं।

महाविद्यालय परिसर में आ रही समस्याओं को दूर करने का प्रयास हमेशा से अभाविप के कार्यकर्ता करते आ रहे हैं। इसी क्रम में अभाविप द्वारा हेल्पलाइन 9171054150, 9826307015, 7771922233, 9691812971, 7089332570 भी जारी किया गया है।

छात्र सहायता केंद्र में प्रमुख रूप से राहुल कुमार ,यशराज सिंह , उज्ज्वल तिवारी,आर्यन गुप्ता, रोहन मंडल, विशाल मृद्धा ,राहुल मंडल, सचिन कुमार नायक, दीपक टोप्पो, अंकित पन्ना, हिमांशु तिर्की सहित बड़ी संख्या में अभाविप के कार्यकर्ता उपस्थित होकर छात्रों की समस्याओं को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं।


अन्य पोस्ट