सरगुजा

हाथियों ने मकानों को किया क्षतिग्रस्त, फसलें भी रौंदी, प्रभावित क्षेत्रों में मुनादी
05-Aug-2022 8:48 PM
हाथियों ने मकानों को किया क्षतिग्रस्त, फसलें भी रौंदी, प्रभावित क्षेत्रों में मुनादी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 5 अगस्त।
बीती रात लखनपुर वन परिक्षेत्र में जंगली हाथियों ने उत्पात मचाते हुए तीन मकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया। साथ ही फसलें भी रौंदी।

जानकारी के मुताबिक ग्राम लोसंगा के ढलवा बार पारा में एक जंगली हाथी ने दो घर तोडक़र क्षतिग्रस्त किया और बेलदगी की पंचायत के ग्राम बिंदु पानी में एक घर ढहाया।

बताया गया कि लोसगा के ढेलवा बार पारा में सलदेव पांडो केंदा राम पंडो बेनदो पानी में बीफइया का घर उत्पात हाथी के द्वारा गिरा दिया गया। हाथी जिधर जिधर से निकल रहा है, वहां वहां फसलों को भी कुचलते हुए जा रहा है तथा घरों में रखें धान व अनाजों को भी गिरा दिया जा रहा है। वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश अनुसार सभी संबंधित स्टाफ टीम बनाकर हाथी विचरण क्षेत्र में लगातार लोगों को समझाइश दे रहे हैं।

बीती रात एसडीओ बृजेंद्र सिंह ठाकुर, रेंजर सूर्यकांत सोनी 3 बजे रात तक क्षेत्र की निरंतर गश्ती कर रहे थे तथा उनके द्वारा बताया गया कि प्रभावित क्षेत्रों में लगातार मुनादी कराया जा रहा है। गजराज वाहन की सहायता से लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है तथा वन विभाग के सक्रिय और अनुभवी कर्मचारियों की टीम के द्वारा हाथी विचरण की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। हाथी की उपस्थिति के संबंध में लोगों को जानकारी दी जा रही है तथा सायरन भी बजाया जा रहा है।

वन विभाग के द्वारा मशाल की भी व्यवस्था किया गया है तथा जगह-जगह पर आग लगाकर हाथी को घरों से दूर किया जा रहा है। बताया गया कि आज रात तक हाथी को इस एरिया से दूर भगाया जाएगा, जिसके लिए रेस्क्यू कर रहे हैं तथा प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news