कोण्डागांव

शिविर में विशेष पिछड़ी जनजाति के जाति प्रमाण पत्र बने
05-Aug-2022 9:43 PM
शिविर में विशेष पिछड़ी जनजाति के जाति प्रमाण पत्र बने

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 5 अगस्त।
शिविर लगाकर हात्मा, कोसमी एवं बस्तरबुडरा के विशेष पिछड़ी जनजाति के स्कूली छात्र-छात्राओं के जातिप्रमाण पत्र बनाए गए।, वहीं वनाधिकार पट्टे संबंधी आवेदन प्राप्त कर कार्रवाई हेतु प्रेषित् किये गये हैं।

ज्ञात हो कि विगत दिनों जनदर्शन में बड़ेराजपुर जनपद अंतर्गत बस्तरबुडरा की विशेष पिछड़ी जनजाति के निवासियों द्वारा कलेक्टर दीपक सोनी के समक्ष वनाधिकार एवं अन्य सुविधाओं हेतु मांग की गई थी। जिस पर कलेक्टर ने त्वरित निर्णय लेते हुए संबंधित विभागों को ग्राम में पहुंच शिविर लगाकर सभी से संबंधित आवेदन लेकर उनके जल्द निराकरण के निर्देश दिये गये थे।

जिस पर प्रभारी अधिकारी राजस्व एवं संयुक्त कलेक्टर डीडी मण्डावी सहित सहायक आयुक्त आदिवासी विकास संकल्प साहू, तहसीलदार बड़ेराजपुर सुशील कुमार भोई एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बड़ेराजपुर अशोक कुमार ठाकुर ग्राम बस्तरबुडरा पहुंचे। जहां उन्होंने शिविर लगाकर ग्राम पंचायत हात्मा, कोसमी एवं बस्तरबुडरा के स्कूली छात्र-छात्राओं हेतु जातिप्रमाण पत्र निर्माण का कार्य किया गया। जिसमें सभी बच्चों के आवेदन एकत्रित कर तहसील कार्यालय में कार्यवाही हेतु प्रेषित् किये गये हैं, वहीं ग्राम कुसमी में निवासरत 9 कमार परिवारों से जाति प्रमाण पत्र तथा 6 परिवारों द्वारा वनाधिकार पट्टे संबंधी आवेदन प्राप्त कर कार्यवाही हेतु प्रेषित् किये गये हैं। वनाधिकार पट्टे हेतु ग्रामसभा के अनुमोदन के पश्चात् पट्टा निर्माण हेतु अनुभाग स्तरीय एवं जिला स्तरीय समिति के पास अनुशंसा हेतु प्रेषित् किये जाएंगे।

इस शिविर में कमार जनजाति के शिक्षित बेरोजगारों से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा अनुसार रोजगार प्रदाय हेतु आवेदन पत्र भी प्राप्त किये गये हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news