कोण्डागांव

समाज के लोगों से संवाद कर समस्याओं का करेंगे समाधान
05-Aug-2022 10:36 PM
समाज के लोगों से संवाद कर समस्याओं का करेंगे समाधान

मूल निवासी समाज समन्वय समिति व जिला प्रशासन की बैठक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 5 अगस्त।
कलेक्टर दीपक सोनी ने कलेक्ट्रेट में मूल निवासी समाज समन्वय समिति एवं जिला प्रशासन की बैठक में कहा कि अल्प समयावधि में समाज के लोग बड़ी संख्या में बैठक में उपस्थित हुए जो समाज के विकास सहित क्षेत्र के विकास और जिले के विकास के प्रति सामाजिक जागरूकता को प्रदर्शित करता है। जिला प्रशासन भी समाज के लोगों के साथ मिलकर क्षेत्र और जिले के समग्र विकास की दिशा में सकारात्मक प्रयास करेगी। समाज के लोगों से परस्पर संवाद स्थापित कर समस्याओं का समाधान किया जाएगा। समुदाय के सहयोग से शासन की योजनाओं का कारगर क्रियान्वयन हो, इस दिशा में समन्वय के साथ सार्थक प्रयास किया जायेगा।

यह बात कलेक्टर ने मूल निवासी समाज समन्वय समिति के पदाधिकारियों के साथ जिले के विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की और निराकरण हेतु आश्वस्त किया। इस दौरान जिले में सभी बच्चों को शिक्षा प्रदान करने हेतु स्कूलों से जोडऩे, एनीमिया मुक्त अभियान, मलेरिया उन्मूलन अभियान, शत-प्रतिशत संस्थागत प्रसव, साफ-सफाई एवं स्वच्छता हेतु पहल, सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण की दिशा में समाज के लोगों से सक्रिय सहभागिता निभाने पर बल देते हुए व्यापक जनजागरूकता निर्मित करने का आग्रह किया। वहीं समाज के पदाधिकारियों कीे मांग पर स्कूल भवनों के मरम्मत एवं शिक्षकों की व्यवस्था, वन भूमि में काबिज पात्र लोगों को वनाधिकार मान्यता पत्र प्रदान करने, पारम्परिक सीमा के आधार पर वन संसाधन पत्र प्रदाय करने का भरोसा दिलाया।

बैठक में मूल निवासी समाज समन्वय समिति के जिला अध्यक्ष  मनहेर सिंह कोर्राम सहित अन्य पदाधिकारियों ने अपने अमूल्य सुझाव दिये और जिले के सर्वांगीण विकास की दिशा में सक्रिय सहभागिता निभाने का संकल्प व्यक्त किया।

बैठक के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास संकल्प साहू और जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news