रायगढ़

एक सप्ताह नहीं हुई बारिश तो सूखा पडऩा तय, राज्य सरकार ने नजरी सर्वे के दिए आदेश
05-Aug-2022 11:05 PM
एक सप्ताह नहीं हुई बारिश तो  सूखा पडऩा तय, राज्य सरकार ने नजरी सर्वे के दिए आदेश

रायगढ़, 5 अगस्त। जिले में खेती का काम चरम पर है लेकिन अचानक से बादलों ने साथ छोड़ दिया है। इससे किसानों के चेहरे पर शिकन आ गई है। एक सप्ताह और ऐसी स्थिति रही तो धरमजयगढ़, छाल, सरिया और घरघोड़ा में सूखे की स्थिति आ सकती है। इधर राज्य सरकार ने भी नजरी सर्वे का आदेश दिया है।

इस बार खरीफ सीजन के शुरु होते ही मौसम ने किसानों का साथ दिया था। लगातार बारिश से फसलों की जरूरत पूरी हो गई। लेकिन पिछले दस दिनों से बादल रूठे हुए हैं। बारिश नहीं होने के कारण अब समस्या होने लगी है। खेतों में रोपाई के बाद पानी की जरूरत होती है। असिंचित क्षेत्रों में बारिश नहीं होने से परेशानी होने लगी है। जिले में अब तक 525 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। रायगढ़, पुसौर, खरसिया, सारंगढ़, बरमकेला और तमनार में पिछले साल की तुलना में ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। पिछले दस वर्ष का औसत भी 522 मिमी ही है। पिछले दस दिनों से हालात बदल गए हैं। बारिश नहीं होने के कारण अब परेशानी हो रही है। सूखे की आहट को देखते हुए सरकार ने नजरी सर्वे करने का आदेश भी दिया है। अगर दस दिन तक और अच्छी बारिश नहीं हुई तो कहा जा रहा है कि धरमजयगढ़, सरिया, छाल और घरघोडा में फसल खराब हो जाएगी। इन क्षेत्रों में बारिश अपेक्षाकृत कम हुई है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news