राजनांदगांव

जीवनदीप समिति की बैठक में विधायक को अस्पताल प्रबंधन ने गिनाई समस्याएं
06-Aug-2022 12:55 PM
जीवनदीप समिति की बैठक में विधायक को अस्पताल प्रबंधन ने गिनाई समस्याएं

छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
गंडई, 5 अगस्त।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंडई में बुधवार को जीवनदीप समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में खैरागढ़ विधायक के सामने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंडई की विभिन्न समस्याओं को रखते समाधान की मांग की। उक्त मांगों पर विधाायक ने अपनी स्वीकृति दी।

मिली जानकारी अनुसार लंबे समय बाद जीवनदीप समिति की बैठक जीवनदीप समिति अध्यक्ष विधायक यशोदा वर्मा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। बैठक में विधायक को अस्पताल की गतिविधियों, कार्यप्रणाली एवं व्यवस्थाओं से अवगत कराया गया।  विधायक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मुआयना करते विभिन्न दिशाा-निर्देश देते अस्पताल की व्यवस्था को लेकर तारीफ की। बैठक में अस्पताल प्रबंधन द्वारा अस्पताल से संबंधित समस्याओं और मांगों को रखा। जिसमें समिति के कुछ कर्मचारियों का कार्यानुसार मानदेय में वृद्धि,  2 नग हाईड्रोलिक बैंड, जरूरी चिकित्सीय समान व दवाइयों को खरीदने का प्रस्ताव, प्लास्टिक थ्रेडर मशीन, लेबर रूम व कार्यालय में एसी लगावाने, कुर्सी टेबल 50 नग, पैथोलॉजी रूम विस्तार, प्रत्येक वार्ड में टीवी लगवाने, कम्प्यूटर, डिलीवरी वार्ड की मरम्मत, आलमारी, वाटरकूलर, फिनिशिंग मशीन  सहित अन्य मांगों को रखा गया। जिसकी अनुमानित लागत 2 लाख 90 हजार रुपए है। जिसमें सभी मांगों पर विधायक यशोदा वर्मा द्वारा स्वीकृति प्रदान किया गया है।

बैठक में जनपद अध्यक्ष ताम्रकार, नगर पंचायत अध्यक्ष चेतन देवांगन, ब्लॉक अध्यक्ष रमेश साहू, पार्षद नारायण चतुर्वेदी, एल्डरमेन हबीब खान, मन्नू चंदेल, मोहम्मद खान, बिसाहू सिन्हा, अय्यूब कुरैशी, रिखीराम पटेल, किसुन मिर्चे, विधायक प्रवक्ता अमित टंडन, शैलेंद्र जयसवाल, मनीष बघेल, बीपीएम बृजेश ताम्रकार, डॉ. अभिनव पंचरी, डॉ. प्रशान्त सोनी एवं  उपस्थित थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news